व्हाइट ऑउटफिट को बनाएं अपना स्टाइल स्टेटमेंट, इस तरह करें कैरी

By: Priyanka Thu, 13 Feb 2020 5:52:49

व्हाइट ऑउटफिट को बनाएं अपना स्टाइल स्टेटमेंट, इस तरह करें कैरी

गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है। व्हाइट आउटफिट अपनी सूदिंग इफेक्ट की वजह काफी कम्फर्टेबल माना जाता है। इसलिए अक्सर इस मौसम में ये हमारा पंसदीदा कलर बन जाता है। ये क्लासिक भी लगता है और साथ ही साथ कुछ एक जगह छोड़कर व्हाइट आउटफिट हर मौके पर पहने जा सकते हैं। पर अगर व्हाइट आउटफिट की बात करें तो सिर्फ नॉर्मल कपड़े पहन लेने से वो ग्रेसफुल लुक नहीं आता जो चाहिए होता है। इसके लिए तो हमें कुछ स्टाइलिंग टिप्स भी देखनी होती हैं। अगर आप भी गर्मियों में अपना अलग स्टाइल स्टेटमेंट बनाना चाहती है तो इसकी तैयारी अभी से कर लें और व्हाइट कलर के कपड़ों को अपने वॉडरोब का हिस्सा जरूर बनाएं।

white outfits,white dresses,include white in your wardrobe,fashion tips,fashion trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, वाइट ऑउटफिट

पैंट सूट के साथ व्हाइट शर्ट

अगर आप ऑफिस जाती हैं और आपको फॉर्मल लुक चाहिए तो पैंट सूट के साथ व्हाइट शर्ट पहन सकती हैं। धीरे-धीरे पैंट सूट का फैशन भारत में आ रहा है। अगर पूरा फॉर्मल लुक नहीं चाहिए तो आप व्हाइट पलाजो, श्रग और कॉलर वाली शर्ट भी पहन सकती हैं। इसके साथ न्यूड मेकअप लुक काफी अच्छा लगेगा।

कुर्ता

छोटे-छोटे प्रिंट्स के साथ आने वाले व्हाइट कुर्तो के कई बेहतरीन ऑप्शन्स आपको मिल जाएंगे।
अपनी पसंद के हिसाब से इन्हें आप चुनें और अपना स्टाइल फ्लॉन्ट करें। आप चाहे तो चिकनकारी वाले व्हाइट कुर्ते भी ट्राय कर सकती हैं। इसे किसी हैवी या कढ़ाई वाले दुपट्टे के साथ पेयर करें। वहीं, अगर प्लेन कुर्ता है तो इसे हाफ जैकेट या श्रग के साथ पहनें।

white outfits,white dresses,include white in your wardrobe,fashion tips,fashion trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, वाइट ऑउटफिट

व्हाइट फ्रॉक और फुटवियर

व्हाइट फ्रॉक अपने आप में सबसे ज्यादा स्टाइलिश होती है और उसे किसी अन्य एक्सेसरी की जरूरत नहीं होती, लेकिन ध्यान रखें कि ऐसा अगर कर रही हैं तो उसके साथ फ्लैट्स पहनें। हील्स कई बार इसके साथ अच्छी नहीं लगेंगी। फ्लैट जूतियों के साथ खुले हुए बाल, न्यूड मेकअप और चाहें तो बेहतरीन जंक ज्वेलरी नेकपीस भी आप ले सकती हैं।

ड्रेसेज़

मैक्सी हो या शॉर्ट ड्रेस, अपनी पसंद के हिसाब से इसे चुनें और दिखें स्टाइलिश। अगर आपको लगता है कि एक प्लेन व्हाइट ड्रेस अच्छी नहीं लगेगी, तो इसमें आप नेट स्लीव्स, कटवर्क या पैर्टन के साथ आने वाले ऑप्शन्स चुनें।

व्हाइट टॉप और बॉटम

व्हाइट टॉप काफी तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके नीचे आप वाइड लेग वाला पलाजो, स्कर्ट और व्हाइट जीन्स ही पहन सकती हैं। अगर स्कर्ट और जीन्स पहन रही हैं तो ध्यान रखें कि उसके साथ बेल्ट जरूरी हो। ब्राउन, गोल्डन, ब्लैक बेल्ट इस कॉम्बिनेशन के साथ ज्यादा अच्छी लगेगी। अगर पलाज़ो पहन रही हैं तो उसके साथ क्रॉप टॉप काफी अच्छा लग सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com