DONE! 'टाइगर...' पहला दिन 50 करोड, दूसरा दिन 40 करोड और तीसरा दिन 60 करोड
By: Priyanka Maheshwari Tue, 19 Dec 2017 10:21:31
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने एडवांस बुकिंग पर जो रश खींचा उसे देखते हुए इस वर्ष की एकमात्र बहुचर्चित और बहुसफल फिल्म 'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन' की याद ताजा हो गयी है। इस फिल्म को लेकर दर्शक के्रजी नजर आ रहा है। वह हर हाल में सलमान खान को देखना चाह रहा है और वो भी जल्द से जल्द। दर्शकों की यह बेताबी बता रही है कि उन्हें सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' को सफल न बनाने का अफसोस है। कहा जा रहा है कि सलमान खान की यह फिल्म इस वर्ष की पहली और आखिरी सबसे बड़ी ओपनिंग और सबसे बड़ा वीकेंड लेने वाली फिल्म होगी। उम्मीद है यह पहले दिन 50 करोड, दूसरे दिन 40 करोड और तीसरे दिन 60 करोड का कारोबार करने में कामयाब होगी। यदि ऐसा हुआ तो वह बाहुबली-2 के 128 करोड के वीकेंड का रिकॉर्ड तोडऩे में कामयाब हो जाएगी।
'टाइगर जिंदा है' की टिकट दरों बहुत ज्यादा रखी गयी हैं। देश के बड़े मैट्रो शहरों में इसकी टिकट दर 2000 से लेकर 2700 रुपये प्रति टिकट के हिसाब से रखी गई है। वहीं मझोले शहरों के मल्टीप्लैक्स सिनेमा घरों में भी इस फिल्म की टिकट दर 300 से 700 रुपये प्रति टिकट रखी गई है। इन दरों को देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि सलमान खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए आयाम स्थापित करेगी।
बॉक्स ऑफिस पर इस वर्ष की सबसे सफल फिल्म 'बाहुबली-2' रही है। इस फिल्म के हिन्दी में डब वर्जन ने प्रथम तीन दिन में 128 करोड का कारोबार करके सबसे तेज गति से 100 करोड कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड स्थापित किया। जिसे अब तक अन्य कोई हिन्दी फिल्म नहीं तोड़ पायी है। सलमान खान की ट्यूबलाइट से यह उम्मीद थी लेकिन वह सिर्फ 64 करोड पर ही सिमट कर रह गई थी। लेकिन अब टाइगर से यह उम्मीद की जा रही है, जो संभवत: पूरी भी हो जाए।
दर्शकों में टाइगर जिंदा है को देखने के कई कारण नजर आ रहे हैं। एक तो यह वर्ष 2012 में आई कबीर खान निर्देशित ब्लॉक बस्टर 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। दूसरे इस फिल्म में पांच साल बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी परदे पर वापसी कर रही है। तीसरे इसमें सलमान खान का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। चौथे इस फिल्म का लेखन निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है, जिन्होंने दर्शकों को 'सुल्तान' दी है। पांचवें यह सलमान खान की अली अब्बास जफर के साथ लगातार दूसरी फिल्म है। इस जोड़ी को लेकर दर्शक खासा आशान्वित है।
सिनेमाघरों और ऑनलाइन शुरू हुई एडवांस बुकिंग को देखकर यह साफ हो गया है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 50 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। साथ ही यह पहले तीन दिन में 100 करोड के आँकड़ें को भी पार करेगी।