बिग बॉस 11 : अर्शी द्वारा हितेन से फ्लर्ट करने पर गौरी प्रधान ने बोली यह बात...

By: Priyanka Maheshwari Fri, 08 Dec 2017 4:48:55

बिग बॉस 11 : अर्शी द्वारा हितेन से फ्लर्ट करने पर गौरी प्रधान ने बोली यह बात...

बिग बॉस में इस बार का लग्जरी बजट टास्क काफी इमोशनल होने वाला है। इस टास्क के तहत कंटेंस्टेंट्स को समय समय पर बिग बॉस के आदेशनुसार स्टैच्यू होना पड़ेगा। साथ ही इस दौरान किसी ना किसी कंटेस्टेंट के घर से कोई आएगा और कुछ पल के ठहरने के बाद वह इस घर से चला जाएगा।

आज हम जो देखने वालें है वो काफी चौकाने वाला हो सकता है। जी हाँ आज आप देखेंगे कि घर में जब हितेन तेजवानी की पत्नी और जानी मानी अदाकारा गौरी प्रधान इस टास्क के जरिए घर में आएंगी। चैनल द्वारा रिलीज किए प्रोमो को देखकर ये बातें सामने आती है कि वह हितेन से बात करने के बाद हिना खान के पास जाती है। गौरी हिना को करारा जवाब देते हुए बताती है वह अपने दम पर इस खेल को खेल सकते है और उन्हें किसी के सलाह मशविरा की जरुरत नहीं है।

वही एक न्यूज़ एजेंसी को दिए अपने इंटरव्यू में टेलीविजन अभिनेत्री गौरी प्रधान का कहना है कि वह बिग बॉस में अपने पति हितेन तेजवानी के साथ शो की एक अन्य प्रतिभागी अर्शी खान की मौजमस्ती-छेड़खानी को लेकर असुरक्षित नहीं हैं, इसके बजाय वह अर्शी को मनोरंजक मानती हैं। यह पूछे जाने पर कि अर्शी द्वारा हितेन से फ्लर्ट करने पर क्या वह असुरक्षित महसूस करती हैं, गौरी ने कहा, "नहीं, कोई असुरक्षा नहीं है। मैं उन्हें काफी मनोरंजक मानती हूं। वह छोटी हैं और मुझे लगता है कि छेडछाड़ वजह से शो में एक मजेदार पहलू जुड़ गया है। मुझे यकीन है कि वह ऐसा इसलिए कर रही हैं क्योंकि यह खेल है और इससे उनका और कोई मतलब नहीं है।"

वर्ष 2004 में हितेन के साथ शादी के बंधन में बंधी गौरी ने कहा कि उन्हें हितेन के साथ रहते हुए इतना अरसा बीत चुका है कि अब असुरक्षा जैसी किसी बात की गुंजाइश नहीं है।

शो में हितेन के बारे में उन्होंने कहा, "वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं। वह बिग बॉस में बिल्कुल वैसे हैं, जैसे बाहर हैं। कोई बदलाव नहीं है। वह शांत और धैर्यपूर्ण हैं। मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छा कर रहे हैं।"

'बिग बॉस' के एक एपिसोड में प्रतिभागी हिना खान ने एक मुद्दे पर नाराजगी में हितेन को 'रीढ़विहीन' कहा था। यह पूछे जाने पर कि इस बारे में वह क्या सोचती हैं, उन्होंने कहा, "वह हितेन से बहुत छोटी हैं, अनुभव नहीं है, केवल एक ही शो किया है। उन्हें अभी जीवन में बहुत कुछ देखना है। जब आप 'बिग बॉस' के घर में होते हैं तो कई तरह का फ्रस्टेशन होता है..हिना को हितेन की इज्जत करनी चाहिए थी।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com