फिटनेस और टाइमिंग के साथ-साथ ये 7 बॉलीवुड स्टार्स जाने जातें है अपनी लम्बाई के लिए भी

By: Ankur Wed, 20 Dec 2017 10:48:11

फिटनेस और टाइमिंग के साथ-साथ ये 7 बॉलीवुड स्टार्स जाने जातें है अपनी लम्बाई के लिए भी

बॉलीवुड अपनी प्रतिभाओं के लिए जाना जाता हैं। यहाँ कई तरह के लोग अनोखी प्रतिभा को लेकर अपना हुनर दिखा रहे हैं। कोई फिटनेस तो कोई टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। सभी में कुछ ऐसा अलग हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। आज हम लेकर आ रहे हैं ऐसे कलाकार जो अपनी अधिक लम्बाई की वजह से जाने जाते हैं। ओर तो ओर इन कलाकार के लिए साथी कलाकार ढूँढना भी कभी-कभी मुश्किल हो जाता हैं। तो आइये जानते हैं कौन से है वो बॉलीवुड कलाकार हैं जी अपनी लम्बाई के लिए भी जाने गए

tallest celebrities of bollywood,anushka sharma,arunoday singh,sushmita sen,abhishek bachchan,amitabh bachchan,katrina kaif,sidharth malhotra,bollywood,bollywood gossips ,बॉलीवुड,अनुष्का शर्मा,सुष्मिता सेन,अभिषेक बच्चन,अमिताभ बच्चन,कटरीना कैफ,सिद्धार्थ मल्होत्रा

* अरुणोदय सिंह :

बॉलीवुड एक्टर अरुणोदय सिंह ने 2009 में आई फिल्म 'सिकंदर' से अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की। उसके बाद से इन्होंने कुछ फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई और कुछ में साइड रोल। अरुणोदय इंडस्ट्री के सबसे लंबे एक्टर्स में से एक हैं। इसे इनकी पर्सनालिटी का प्लस प्वाइंट माना जाता है। इनकी 6 फीट 4 इंच की हाइट इनके कॅरियर और इनकी पर्सनालिटी को काफी सूट करती है।

tallest celebrities of bollywood,anushka sharma,arunoday singh,sushmita sen,abhishek bachchan,amitabh bachchan,katrina kaif,sidharth malhotra,bollywood,bollywood gossips ,बॉलीवुड,अनुष्का शर्मा,सुष्मिता सेन,अभिषेक बच्चन,अमिताभ बच्चन,कटरीना कैफ,सिद्धार्थ मल्होत्रा

* सुष्मिता सेन :

अगर हम बात करे लंबे कद की तो इस लिस्ट में अभिनेत्री सुष्मिता सेन पहले स्थान पर है। सुष्मिता का बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस हैं। उनकी लंबाई 5 फुट, 9.5 इंच है। इनकी हाइट के सामने अभिनेता काफी छोटे दिखाई देने लगते हैं। सलमान खान के साथ फिल्मों में ऐसा कई बार सुनने को मिली थी।

tallest celebrities of bollywood,anushka sharma,arunoday singh,sushmita sen,abhishek bachchan,amitabh bachchan,katrina kaif,sidharth malhotra,bollywood,bollywood gossips ,बॉलीवुड,अनुष्का शर्मा,सुष्मिता सेन,अभिषेक बच्चन,अमिताभ बच्चन,कटरीना कैफ,सिद्धार्थ मल्होत्रा

* अभिषेक बच्चन :

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने सन् 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखा। बी-टाउन के बिग बी व जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने एक्टिंग के साथ-साथ एक और चीज विरासत में पाई। वह है हाइट। मां जया बच्चन भले इतनी लंबी न हों, लेकिन पिता की लंबाई ने बेटे को भी छुआ। अभिषेक बच्चन की 6 फीट 3 इंच की लंबाई उनकी पर्सनालिटी का प्लस प्वाइंट है।

tallest celebrities of bollywood,anushka sharma,arunoday singh,sushmita sen,abhishek bachchan,amitabh bachchan,katrina kaif,sidharth malhotra,bollywood,bollywood gossips ,बॉलीवुड,अनुष्का शर्मा,सुष्मिता सेन,अभिषेक बच्चन,अमिताभ बच्चन,कटरीना कैफ,सिद्धार्थ मल्होत्रा

* कैटरीना कैफ :

अपने हुस्न और एक्टिंग से मदहोश करने वाली कैटरीना कैफ की हाइट भी बॉलीवुड के अभिनेता के लिए मुसीबत बनी हुई हैं। कैटरीना का कद 5 फुट, 8.5 इंच का हैं। एक उदाहरण आमिर और कैटरीना की जोड़ी धूम 3 में।

tallest celebrities of bollywood,anushka sharma,arunoday singh,sushmita sen,abhishek bachchan,amitabh bachchan,katrina kaif,sidharth malhotra,bollywood,bollywood gossips ,बॉलीवुड,अनुष्का शर्मा,सुष्मिता सेन,अभिषेक बच्चन,अमिताभ बच्चन,कटरीना कैफ,सिद्धार्थ मल्होत्रा

* अमिताभ बच्चन :

बात लंबाई की हो रही हो और अभिषेक बच्चन के साथ जिक्र उनके पिता का न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। अमिताभ बच्चन अपने समय के सबसे लंबे एक्टर्स में से एक थे। उस समय से लेकर आज तक अमिताभ बच्चन के अनगिनत फैन्स हुए। उनकी पर्सनालिटी में जो तीन चीजें लोगों को उनकी ओर आकर्षित करती रही हैं, उनमें पहली है उनकी 6 फीट 2.5 इंच का लंबाई और दूसरी व तीसरी है उनकी आंखें व आवाज।

tallest celebrities of bollywood,anushka sharma,arunoday singh,sushmita sen,abhishek bachchan,amitabh bachchan,katrina kaif,sidharth malhotra,bollywood,bollywood gossips ,बॉलीवुड,अनुष्का शर्मा,सुष्मिता सेन,अभिषेक बच्चन,अमिताभ बच्चन,कटरीना कैफ,सिद्धार्थ मल्होत्रा

* अनुष्का शर्मा :

बॉलीवुड की बबली गर्ल अनुष्का शर्मा भी बॉलीवुड की लंबी अभिनेत्रियों में शुमार हैं। इनका कद 5 फुट, 9 इंच का हैं। बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले अनुष्का शर्मा बतौर रैंप पर अपने जलवे बिखेर चुकी हैं। उन्होंने अपना करियर एक मॉडल के रूप में शुरू किया था। उसके बाद उन्होंने बतौर बॉलीवुड डेब्यू शाहरूख खान की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से किया।

tallest celebrities of bollywood,anushka sharma,arunoday singh,sushmita sen,abhishek bachchan,amitabh bachchan,katrina kaif,sidharth malhotra,bollywood,bollywood gossips ,बॉलीवुड,अनुष्का शर्मा,सुष्मिता सेन,अभिषेक बच्चन,अमिताभ बच्चन,कटरीना कैफ,सिद्धार्थ मल्होत्रा

* सिद्धार्थ मल्होत्रा :

2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुरुआत से ही अपनी जबरदस्त फैन फॉलोविंग बना ली। पहली ही फिल्म में इन्हें और इनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा। इनकी 6 फीट 2.2 इंच की हाइट और परफेक्ट बॉडी ने लाखों को इनका दीवाना बना दिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com