और अब बदली सोन चिडिय़ा की प्रदर्शन तिथि, 3 सप्ताह करना होगा इंतजार

By: Geeta Tue, 22 Jan 2019 5:00:14

और अब बदली सोन चिडिय़ा की प्रदर्शन तिथि, 3 सप्ताह करना होगा इंतजार

बॉलीवुड में इन दिनों फिल्म निर्माण की शुरूआत से पहले ही उसकी प्रदर्शन तिथि घोषित कर दी जाती है। पूर्व प्रदर्शन तिथि के चलते फिल्म चर्चाओं में आ जाती है जिसका फायदा उन्हें प्रदर्शन दिन मिलता है। लेकिन इन दिनों बॉलीवुड में फिल्मों की प्रदर्शन तिथि में लगातार बदलाव के समाचार आ रहे हैं। कुछ ही दिन पहले करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज’ की प्रदर्शन तिथि में बदलाव किया था और अब पिछले दो माह से लगातार सुर्खियों में बनी सुशांत सिंह राजपूज और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सोन चिडिय़ा’ की प्रदर्शन तिथि में बदलाव किया गया है।

अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी ‘सोन चिडिय़ा’ के निर्माताओं ने ट्वीट करके घोषणा की है कि उनकी फिल्म ‘सोन चिडिय़ा’ एक 1 मार्च को प्रदर्शित की जाएगी। निर्माताओं ने ट्वीट किया, ‘कर रहे हैं ये बागी साजिश लूटने की, थोड़ा इंतजार कीजिये, ये डकैती शुरू होगी 1 मार्च से’। निर्माताओं द्वारा फिल्म की प्रदर्शन तिथि में किए गए बदलाव को इसके वितरकों ने सही बताया है। वितरकों का मानना है कि फिल्म को सिनेमाघरों में हिट करने के लिए 1 मार्च 2019 एक आदर्श समय है।

son chidiya,son chidiya  released delay,entertainment news,sushant singh rajpput,bhumi pednekar ,बॉलीवुड, सोन चिडिय़ा, सुशांत सिंह राजपूज, भूमि पेडनेकर

70 के दशक पर आधारित अभिषेक चौबे निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला निर्मित ‘सोन चिडिय़ा’ चंबल के डकैतों की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है। इसे उस समय के सक्रिय डकैत मानसिंह के गिरोह की कहानी बताया जा रहा है, जिसके साथी बाद में आपस में संघर्ष करते हुए मर गए थे।

इस फिल्म की पूरी शूटिंग मध्यप्रदेश के चंबल के बीहड़ों में की गई है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत पहली बार अपनी लवर बॉय की इमेज से बाहर निकलते हुए डकैत बने नजर आएंगे, जिसमें उनका साथ देंगी भूमि पेडनेकर, भी पहली बार डकैत के रूप में परदे पर नजर आएंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com