पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
By: Ankur Wed, 20 Dec 2017 09:55:12
क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता हैं, जहां पलभर में पासा पलट सकता हैं। इस क्रिकेट में आये दिन नये रिकॉर्ड बनते हैं और बिगड़ते हैं। लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जिनको बताने में कभी -कभी शर्म सी महसूस होती हैं। तो आज हम आपके लिए लेकर आये पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में बने कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में जो शायद आपको पता भी ना हों। तो आइये जानते हैं।
* T20 के शुरूआती 10 ओवर में सबसे कम स्कोर :
पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन उनका ये फैसला टीम के लिए घातक साबित हो गया। पाक की टीम एक के बाद एक कर पवेलियन लौटती रही। नतीजा ये हुआ कि 10 ओवर बीत जाने के बाद पाकिस्तान की टीम मात्र 34 रन बना पाई। ऐसा करने के साथ ही वो ऐसी टीम बन गई जिनसे अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 10 ओवरों में सबसे कम रन बनाए। वहीं आपको बता दें कि इससे पहले इस मामले में पाकिस्तान का सबसे कम स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ था जब उसने 2014 टी-20 विश्व कप में 35 रन बनाए थे।
* सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन :
क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन देने का रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के ही नाम है, पाकिस्तान ने 2007 में भारत के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट में 76 एक्स्ट्रा रन दिए थे।
* एक गेंद पर 8 रन :
पाकिस्तान की टीम ने एक मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 1 गेंद पर 8 रन भी दिए हुए है, उन्होंने ये कारनामा गेंदबाज अब्दुर रहमान की गेंद पर किया ये रन उन्होंने ओवर थ्रो के जरिये दिए थे।
* टी-20 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट :
ऐसा ही कारानामा कर दिखाया है एक और पाकिस्तानी बैट्समैन उमर अकमल ने। अकमल पाकिस्तान की टी-20 लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स से खेलते हुए जल्मी हसन की बॉल पर जीरो पर आउट हो गए। इसी के साथ वे टी-20 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले दुनिया के नंबर-1 बैट्समैन बन गए हैं। टी-20 में अकमल दुनिया में सबसे ज्यादा 24वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं।
* 17 गेंद का ओवर :
अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा ओवर कराने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के ही मोहम्मद शमी के नाम है, मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंद का ओवर कराया था, जिसमे उन्होंने 7 वाइड और 4 नो बॉल कराई थी कुल मिलाकर शमी ने इस ओवर में 22 रन दिए थे।
* 1 रन में गवाए चार विकेट :
पाकिस्तान की टीम ने 2015 में खेले गए एक वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 1 रन पर अपने चार विकेट गवा दिए थे। ये सभी विकेट वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जोरम टेलर ने आउट किये थे, जिसमे टेलर ने नासिर जमशेद, अहमद शहजाद, हैरिस सोहेल, हैनिस खान को आउट किया था।