'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, पहले दिन में किया इतने करोड़ का कारोबार
By: Priyanka Maheshwari Sat, 23 Dec 2017 5:08:23
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने कल यानी की 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म धमाका करेगी इसमें कोई दो राय नहीं थी और ऐसा ही हुआ इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कितना क्रेज था की फिल्म ने अपने पहले दिन में शानदार ओपनिंग की है। ज्यादातर मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों ने अपनी सभी स्क्रीन्स पर इसके मार्निंग शो रखे। मार्निंग शो में दर्शकों की संख्या 80 प्रतिशत के करीब रही वही रात तक सभी शो 100 प्रतिशत फुल रहे। लोगो का सलमान के प्रति दीवाना पन को देखतें हुए भारत में 'टाइगर जिंदा है' ने पहले दिन में 33.75 करोड का कारोबार कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म के आकड़ों की जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट से दी है।
वही फिल्म रिलीज़ से पहले ट्रेड विश्लेषकों का आंकलन था कि यह फिल्म पहले दिन 40-45 करोड तक का कारोबार करने में सफल होगी, लेकिन महाराष्ट्र में 'मनसे' (राज ठाकरे की राजनीतिक पार्टी) के फिल्म डिवीजन ने इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर विरोध व्यक्त किया, जिसके चलते एकल सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स में इसकी एडवांस बुकिंग की रफ्तार में कमी आई।
भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्म की शानदार कमाई की रिपोर्ट्स आ रही हैं। अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनी टाइगर जिंदा है ने यूएई में एक ही दिन में करीब 6 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालाँकि, फिल्म कुवैत में बैन है लेकिन जिस फिल्म में सलमान हो उसे हर कोई देखना चाहता है।
सलमान खान की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' रही है, जिसने पहले दिन लगभग 40.35 करोड का कारोबार किया था। कबीर खान के निर्देशन में बनी 'एक था टाइगर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 32.92 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इस वर्ष की सबसे बड़ी ओपनिंग हिन्दी में डब दक्षिण की बहुचर्चित फिल्म 'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन' रही है जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले 41 करोड़ का कारोबार किया था।
Tiger ROARS... Flexes its muscles at the BO and takes an EXTRAORDINARY start... #TigerZindaHai Fri ₹ 33.75 cr. India biz. 4600 screens.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2017