असली कहानी पर आधारित थीं, इस साल 2017 की ये फिल्में

By: Ankur Sun, 24 Dec 2017 1:16:40

असली कहानी पर आधारित थीं, इस साल 2017 की ये फिल्में

आज हम बात करने जा रहे हैं साल 2017 में बनी उन फिल्मों की जो रियल स्टोरी पर थी। ये फ़िल्में वे हैं जो असल जिंदगी में घटी हैं। जब हम किसी की कहानी या किस्से पढ़ते हैं तो बस वो पढ़कर ही रह जाते हैं, लेकिन जब ये कहानियाँ बड़े परदे पर दिखाई देती है तो उन पुरानी कहानियों को जीवंत कर जाती हैं। बॉलीवुड में हर साल ऐसी कई फ़िल्में आती हैं जो रियल स्टोरी पर बनी होती हैं। तो आइये जानते हैं इस साल ऐसी कौनसी फ़िल्में थी जो रियल स्टोरी पर बनी हुई थी

real story movie in 2017,the ghazi attack,raees,toilet ek prem katha,daddy,haseena parkar,poorna,bollywood ,असली कहानी पर आधारित,बॉलीवुड,हसीना पारकर,पूरणा,गाजी अटैक,रईस,टॉयलेट: एक प्रेम कथा

* गाजी अटैक :

यह फिल्म 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत द्वारा किए गए एक सीक्रेट मिशन पर आधारित थी। फिल्म में बताया गया कि किस तरह इंडियन नेवी ने पीएनएस गाजी का खात्मा कर दिया। फिल्म इंटरेस्टिंग थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

real story movie in 2017,the ghazi attack,raees,toilet ek prem katha,daddy,haseena parkar,poorna,bollywood ,असली कहानी पर आधारित,बॉलीवुड,हसीना पारकर,पूरणा,गाजी अटैक,रईस,टॉयलेट: एक प्रेम कथा

* रईस :

25 जनवरी को रिलीज हुई निर्देशक राहुल ढोलकिया की फिल्म रईस में लीड रोल शाहरुख खान का था। ये फिल्म ये फिल्म एक व्यापारी अब्दुल लतीफ उर्फ रईस के ऊपर बनाई गई थी। लतीफ गुजरात का माफिया था जो शराब का गैरकानूनी धंधा करता था।

real story movie in 2017,the ghazi attack,raees,toilet ek prem katha,daddy,haseena parkar,poorna,bollywood ,असली कहानी पर आधारित,बॉलीवुड,हसीना पारकर,पूरणा,गाजी अटैक,रईस,टॉयलेट: एक प्रेम कथा

* टॉयलेट: एक प्रेम कथा :

फिल्म एक 19 साल की प्रियंका भारती की कहानी पर आधारित है। प्रियंका ने शादी के बाद अपने पति और ससुराल को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया था कि उनके घर में शौचालय नहीं था। और शौच के लिए उसे बाहर जाना पड़ता था।

real story movie in 2017,the ghazi attack,raees,toilet ek prem katha,daddy,haseena parkar,poorna,bollywood ,असली कहानी पर आधारित,बॉलीवुड,हसीना पारकर,पूरणा,गाजी अटैक,रईस,टॉयलेट: एक प्रेम कथा

* डैडी :

अर्जुन रामपाल की ये फिल्म गैंगस्टर से पॉलिटिशियन बने अरुण गोविल की जिंदगी पर आधारित थी। फिल्म में दिखाया गया कि एक गैंगस्टर कैसे लोगो का हीरो बना।

real story movie in 2017,the ghazi attack,raees,toilet ek prem katha,daddy,haseena parkar,poorna,bollywood ,असली कहानी पर आधारित,बॉलीवुड,हसीना पारकर,पूरणा,गाजी अटैक,रईस,टॉयलेट: एक प्रेम कथा

* हसीना पारकर :

मुंबई के डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर भी लेडी डॉन के नाम से जानी जाती थीं। इस फिल्म को निर्देशक अपूर्व लखिका की फिल्म हसीना पारकर में श्रद्धा कपूर लीड किरदार में थी। फिल्म 22 सितम्बर को रिलीज हुई थी।

real story movie in 2017,the ghazi attack,raees,toilet ek prem katha,daddy,haseena parkar,poorna,bollywood ,असली कहानी पर आधारित,बॉलीवुड,हसीना पारकर,पूरणा,गाजी अटैक,रईस,टॉयलेट: एक प्रेम कथा

* पूरणा :

31 मार्च को रिलीज हुई निर्देशक राहुल बोस की फिल्म पूरणा भी एक लड़की के जज्बे पर बनी थी। तेलंगाना की रहने वाली 13 साल की पूरणा जगन्नाथन माउंट एवरेस्ट पर चढ़ कर नया मुकाम हासिल किया था। इस फिल्म में एक मैसेज था कि ‘लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं’।

real story movie in 2017,the ghazi attack,raees,toilet ek prem katha,daddy,haseena parkar,poorna,bollywood ,असली कहानी पर आधारित,बॉलीवुड,हसीना पारकर,पूरणा,गाजी अटैक,रईस,टॉयलेट: एक प्रेम कथा

* सिमरन :

15 सितम्बर को रिलीज हुई निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म सिमरन में कंगना लीड रोल में था। ये फिल्म एनआरआई संदीप कौर की असली कहानी पर बनी थी। जिसे बैंक रॉबरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com