अभिनेता राजकुमार राव मकाउ में एशिया राइजिंग अवॉर्ड से सम्मानित

By: Priyanka Maheshwari Sat, 16 Dec 2017 4:04:33

अभिनेता राजकुमार राव मकाउ में एशिया राइजिंग अवॉर्ड से सम्मानित

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव को मकाउ में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वेराइटी एशिया राइजिंग स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। 'काय पो छे!', 'ट्रैप्ड', 'शहीद' और 'अलीगढ़' जैसी फिल्मों में अपने काम से पहचान बना चुके राजकुमार ने गुरुवार को ट्वीट किया, "मकाउ आईएफएफएएम में वेरायटी एशिया राइजिंग अवॉर्ड जीता। इस सम्मान के लिए वेराइटी पत्रिका का शुक्रिया।"

वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, पुरस्कार गुरुवार शाम मकाउ के सांस्कृतिक केंद्र में तमाम विशिष्टजनों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

आईएफएफएएम और वेराइटी ने मिलकर ऐसी आठ एशियाई अभिनय प्रतिभाओं को इस आयोजन के माध्यम से दुनिया के सामने पेश किया, जिनमें क्षेत्रीय और वैश्विक स्टार बनने की संभावना है।

वही राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' ऑस्कर 2018 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि की दौड़ से बाहर हो गई है। ऑस्कर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने गुरुवार को घोषणा की कि 90वें अकादमी पुरस्कारों के लिए विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में 9 फीचर फिल्में प्रतियोगिता के अगले दौर में शामिल होंगी। ऑस्कर के ट्विटर हैंडल से उन 9 फिल्मों की लिस्ट जारी की गई है, जो अकैडमी अवॉर्ड्स की लिस्ट में जगह बना पाने में सफल रही है। इस लिस्ट में 'अ फ़ैनटैस्टिक वुमन', 'इन द फेड', 'ऑन बॉडी ऐंड सोल', 'फॉक्सट्राट', 'दि इनसल्ट' , 'लवलेस', 'द वुंड', 'फेलिसिटे', 'द स्क्वायर' के नाम शामिल हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com