नई दुल्हन की तरह सजीं नुसरत जहां, शेयर की पहली हरियाली तीज की तस्वीरें
By: Priyanka Maheshwari Sat, 03 Aug 2019 10:25:22
बांग्ला एक्ट्रेस से तृणमूल कांग्रेस की सांसद बनीं नुसरत जहां (Nusrat Jahan) शादी के बाद अपनी पहला तीज सेलिब्रेट कर रही हैं। हरियाली तीज फेस्टिवल सेलिब्रिट करते हुए नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस मौके पर नुसरत ने रेड कलर की चंदेरी सिल्क की साड़ी पहनी हुई है। इसके साथ उन्होंने हैवी चूड़ियां, नेकलेस, हैवी झुमके और मांगटीका पहना हुआ है। हेयरस्टाइल की बात करें तो नुसरत ने बन बनाकर उसमें गजरा लगाकर इस लुक को पूरा किया। नुसरत हर बार की तरह इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
नुसरत जहां ने पति निखिल जैन के साथ रोमांटिक पोज वाली हरियाली तीज की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'थैंक्यू जो आपने मेरा पहला सिंधारा फेस्टिवल स्पेशल बनाया। थैंक्यू हबी...' नुसरत पर ये देसी स्वैग काफी सूट कर रहा था। कुछ तस्वीरों में नुसरत अपने पति निखिल जैन के साथ पोज भी दे रही हैं ।निखिल जैन भी इस दौरान वाइट कलर के कुर्ता पायजामा ने कपल गोल को पूरा करते नजर आए। बता दें, हाल ही में नुसरत जहां पति निखिल जैन के साथ हनीमून एंजॉय कर लौटी हैं। नुसरत ने इंस्टाग्राम पर हनीमून की फोटोज शेयर की थीं। इसमें नुसरत कभी बीच ने किनारे तो कभी रिजॉर्ट में ग्लैमरस लुक में नजर आई थीं।
बता दे, 19 जून को नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन से हिंदू और क्रिश्चन रीति रिवाज से शादी की थी। कपल की शादी तुर्की के इंस्तानबुल में हुई थी। इंडिया लौटने के बाद नुसरत और निखिल ने कोलकाता के एक बड़े होटल में 4 जुलाई को रिसेप्शन दिया था।