TMC सांसद नुसरत जहां पहुंची हनीमून पर, वेस्टर्न ड्रेस के साथ हाथों में चूड़ा, सामने आई तस्वीर

By: Priyanka Maheshwari Fri, 02 Aug 2019 10:22:21

TMC सांसद नुसरत जहां पहुंची हनीमून पर, वेस्टर्न ड्रेस के साथ हाथों में चूड़ा, सामने आई तस्वीर

बांग्ला एक्ट्रेस से तृणमूल कांग्रेस की सांसद बनीं नुसरत जहां (Nusrat Jahan) राजनीति में कदम रखने के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं। शादी के बाद मांग में सिंदूर लगाकर और मंगलसूत्र पहनकर नुसरत संसद पहुंचीं, तो कई लोग नाराज हो गए जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, हालांकि, इन नाराज लोगों को नुसरत ने अपने ही अंदाज में सटीक जवाब भी दिया। फिलहाल नुसरत विवादों से दूर हनीमून पर हैं। उन्होंने अपने हनीमून की कई तस्वीरें (Nusrat Jahan Honeymoon Pics) सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। खास बात ये भी है कि नुसरत इन तस्वीरों में वेस्टर्न आउटफिट्स में नजर आ रही हैं और हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही हैं। नुसरत जहां ने वेस्टर्न गेटअप के साथ इंडियन कल्चर को कॉम्बाइन किया है। उन्होंने व्हाइट स्ट्रीप्ड क्रॉप टॉप और व्हाइट पैंट पहना है। साथ ही हाथों में भारतीय परंपरा के अनुसार चूड़ा भी है। बता दे, नुसरत शादी के लगभग दो महीनों बाद बिजी शेड्यूल से समय निकालकर हनीमून मनाने निकली हैं।

nusrat jahan,nusrat jahan honeymoon pictures,nusrat jahan images,nusrat jahan instagram,nusrat jahan vacation pics,nusrat jahan honeymoon diaries,nusrat jahan news in hindi,entertainment ,नुसरत जहां, नुसरत जहां फोटो

नुसरत ने अपने हनीमून के दौरान तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'बेहतर होगा कि आपका सिर बादलों में हो और आपको पता हो कि आप कहां हो। स्वर्ग जगहों से नहीं बल्कि खूबसूरत पलों, जुड़ाव में, वक्त की चमक में मौजूद होता है'। उन्होंने अपनी तस्वीर के क्रेडिट में पति निखिल जैन का नाम लिखा है। इस तस्वीर पर उन्हें ढेरों कमेंट्स मिल रहे हैं। हर किसी को नुसरत को ग्लैमसर अवतार पसंद आ रहा है। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें कमेंट्स में संसद के कामों की याद भी दिलाई है। हालांकि, अभी नुसरत अपनी छुट्टियां इंजॉय करना चाहती हैं।

बता दें कि नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की है। दोनों ने भारत से बाहर टर्की के बोडरम सिटी में 19 जून को शानदार तरीके से शादी की।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com