यूट्यूब पर वायरल हुई अमिताभ की आवाज, ‘बदला’ के रैपर को भूल जाएंगे आप, वीडियो

By: Geeta Sat, 02 Mar 2019 7:45:32

यूट्यूब पर वायरल हुई अमिताभ की आवाज, ‘बदला’ के रैपर को भूल जाएंगे आप, वीडियो

आज सुबह महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी आवाज में एक रैप दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया था। आगामी सप्ताह प्रदर्शित होने जा रही उनकी फिल्म ‘बदला’ के इस रैप को उन्होंने जिस अंदाज और जोश के साथ गाया है उसे श्रोताओं ने बहुत पसन्द किया है। लेकिन उनके द्वारा गाए इस रैप से कहीं बढक़र है उनकी आवाज में बोली गई वो कविता इसने कल से यूट्यूब पर धूम मचा रखी है। उनकी आवाज में बोली यह कविता यूट्यूब पर वायरल हो रही है।

बिना विजुअल वाले इस वीडियो में अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ‘तुम मुझे कब तक रोकोगे’ मोटिवेशनल कविता के माध्यम से उत्साहवर्धन किया है। वीडियो के टाइटल में ही यह अपील की गई है कि आप इसे अपनी आँखें बंद कर सुनें। अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज में यह कविता आपके अंदर एक नया उत्साह जगाने की क्षमता रखती है। अमिताभ बच्चन की आवाज वाली इस कविता पर अंसख्य लोगों ने अपने कमेंट किए हैं। ज्यादातर का कहना है कि ग्रेट अमित सर, कृपया इस तरह की प्रेरक कविताएँ और पोस्ट करें। इसके साथ ही श्रोताओं ने कहा है, शब्द, आवाज और प्रस्तुति, सब कुछ शानदार। इंस्पिरेशन आवेरलोडेड।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com