सफलता का जश्न खत्म कर ‘मेड इन हैवन-2’ के लिए जोया ने कसी कमर

By: Geeta Fri, 05 Apr 2019 6:05:23

सफलता का जश्न खत्म कर ‘मेड इन हैवन-2’ के लिए जोया ने कसी कमर

वर्ष 2019 की तथाकथित 3री 100 करोड़ी फिल्म ‘गली बॉय’ देने वाली निर्देशिका जोया अख्तर ने अब अपनी सफलता वेब शृंखला ‘मेड इन हैवन-2’ के फिल्मांकन की तैयारी शुरू कर दी है। ‘मेड इन हैवन’ ‘गली बॉय’ से पहले प्रदर्शित हुई थी और इसने दर्शकों को अपने कंटेंट के चलते जोडऩे में व्यापक सफलता प्राप्त की है। अपनी दो विशाल परियोजनाओं की सफलता का स्वाद चखने के बाद जोया अख्तर ने सोमवार को अपने दोस्तों और सहयोगियों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया था। जश्न के तुरंत बाद, फिल्म निर्माता ने बुधवार को अपनी बहुप्रशंसित वेब शृंखला की दूसरी किस्त पर काम शुरू कर दिया है।

अपनी हालिया आउटिंग के कारण फिल्म निर्माता के रूप में गहरी छाप छोडऩे वाली, जोया अख्तर ने अपनी हर नई परियोजना के साथ अपेक्षा का स्तर एक पायदान ऊपर कर दिया है। बस्तियों से एक रैपर के उदय की कहानी को पर्दे पर पेश करते हुए, ब्लॉकबस्टर हिट गली बॉय वास्तविक जीवन के रैपर्स डिवाइन और नेजी से प्रेरित थी। मेड इन हेवन भी समकालीन समय में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली वेब शृंखला बन गई है। दोनों कंटेंट को बड़े पैमाने पर इसके अनोखे कथानक और प्रभावशाली किरदार के लिए सरहाया जा रहा है और इन दो जानदार कहानियों के पीछे स्पष्ट रूप से जोया का हाथ है।

zoya akhtar,reema kagti,amazon prime,made in heaven ,जोया अख्तर,मेड इन हैवन-2

जोया अख्तर जो अपनी पिछली रिलीज ‘लक बाय चांस’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘दिल धडक़ने दो’ के साथ अपने समय से एक कदम आगे रही हैं, वह अब ‘गली बॉय’ के साथ बॉक्स ऑफिस धूम मचा रही है। चार फीचर फिल्म, दो शार्ट फिल्म और एक वेब शृंखला के सफर के साथ, जोया अख्तर उन अग्रणी फिल्म निमार्ताओं में से एक हैं, जिन्होंने मनोरंजन उद्योग में अपनी एक जगह बना ली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com