वेब सीरीज से करिश्मा कपूर करेंगी करियर की 3री पारी की शुरूआत

By: Geeta Sat, 19 Jan 2019 2:11:28

वेब सीरीज से करिश्मा कपूर करेंगी करियर की 3री पारी की शुरूआत

नब्बे के दशक की चर्चित अभिनेत्री करिश्मा कपूर के बारे में इन दिनों इंटरनेट पर समाचार आ रहे हैं कि वे दूसरी शादी करने जा रही हैं। हालांकि उनके एक पारिवारिक मित्र का कहना है कि करिश्मा कपूर की शादी की बातें सिर्फ अफवाहें हैं। वे कोई शादी नहीं कर रही हैं। उनका कहना है, ‘करिश्मा एक सिंगल पेरेंट बनकर बहुत खुश हैं। वह अपने बच्चों को लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वह संदीप तोशनीवाल के साथ अपनी दोस्ती से खुश है। वह दूसरी शादी नहीं करना चाहती हैं। हां उनके पूर्व पति संजय कपूर ने दोबारा शादी की है और वे एक बच्चे के पिता भी बन चुके हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि करिश्मा भी ऐसा ही करेंगी।

वास्तव में, करिश्मा ने अपने अभिनय करियर को फिर से जगाने की योजना बनाई है। 90 के दशक के दौरान एक समय था जब करिश्मा सबसे व्यस्त और सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक थीं, प्रति दिन दो से तीन पारियों में काम कर रही थीं। लेकिन शादी और बच्चों के बाद उनका करियर अचानक समाप्त हो गया। अपने पति से तलाक लेने के बाद करिश्मा कपूर ने 2012 में विक्रम भट्ट की ‘डेंजरस इश्क’ के जरिये परदे पर वापसी करी, लेकिन इस फिल्म की असफलता ने उन्हें फिर से गुमनामी के अंधेरों में डाल दिया। उन्होंने एक टेलीविजन श्रृंखला - करिश्मा: द मिरेकल्स ऑफ डेस्टिनी: में भी काम किया था लेकिन इस टेलीविजन धारावाहिक में भी दर्शकों ने उन्हें नकार दिया था।

karishma kapoor,web series,entertainment news ,करिश्मा कपूर, वेब सीरिज, संजय कपूर, बॉलीवुड न्यूज़, विक्रम भट्ट

लेकिन अब सुनाई दे रहा है कि वे अपने अभिनय करियर की 3री पारी की शुरूआत एकता कपूर के साथ करने जा रही हैं। एकता कपूर करिश्मा कपूर को लेकर एक वेब सीरीज का निर्माण शुरू कर रही है। हालांकि अभी तक एकता कपूर के इस वेब शो की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों करिश्मा कपूर की वापसी की बातें जरूर हो रही हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com