टीवी में हिट हुए लेकिन फिल्मों में पिट गए ये 4 कॉमेडियन

By: Ankur Sat, 16 Dec 2017 3:40:37

टीवी में हिट हुए लेकिन फिल्मों में पिट गए ये 4 कॉमेडियन

टीवी जिसे छोटे परदे के नाम से जाना जाता हैं, उससे कई सितारे बड़े परदे पर गए हैं और बड़े परदे पर वे अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब भी हुए हैं। वहीँ दुसरी ओर ऐसे कई कलाकार हैं जो बड़े परदे पर अपना नाम नहीं बना सकें। उसमें कुछ कॉमेडियन भी हैं जो टीवी पर तो पूरे दिन छाते रहते हैं लेकिन बड़े परदे पर नहीं चल पाए। आज आपको हम उन्हीं कॉमेडियन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके छोटे परदे पर तो लोग बहुत दीवाने हुए लेकिन बड़े परदे पर वे अपनी दीवानगी फैलाने में असफल हुए। तो आइये जानते हैं ऐसे कॉमेडियन के बारे में

hit comedian but flop in movies,kapil sharma,krishna abhishek,sudesh lehari,bharti singh,bollywood,entertainment ,टीवी,कॉमेडियन

* कपिल शर्मा :

हाल ही में सबसे हॉट कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म पर्दे पर पिट गई है। बता दें कि कपिल टीवी के सबसे सुपरहिट कॉमेडीयन है। अपने फेम के चलते कपिल ने फिल्मों में भी अपना जादू चालने की कोशिश की है। कपिल की पहली फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। पर उनकी दूसरी फिल्म ‘फिरंगी’ पर्दे पर बूरी तरह से फ्लॉप हो गई। कपिल को हमने सबसे पहले कॉमेडी शो 'लाफ्टर चैलेंज' में देखा, जहां से उन्होंने अपनी जगह बनानी शुरू की। इसके बाद तो वो आगे ही बढ़ते गए। कॉमेडी सर्कस उनके लिए काफी बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित हुआ। इसके बाद आए कपिल के शो ने तो उन्हें स्टार ही बना दिया। शायद इसलिए उन्होंने बड़े पर्दे पर भी हाथ आजमाना चाहा।

hit comedian but flop in movies,kapil sharma,krishna abhishek,sudesh lehari,bharti singh,bollywood,entertainment ,टीवी,कॉमेडियन

* कृष्णा अभिषेक :

कृष्णा शर्मा कॉमेडी के बादशाह के रुप में जाने जाते हैं। कृष्णा शर्मा ने भी अपनी कॉमेडी से लोगों के घरों पर राज किया है। कृष्णा ने भी फिल्मों में अपने पैर जमाने की कोशिश की है लेकिन कृष्णा भी फेल हो गए है। वो भी फिल्मों में हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने करीब 15 भोजपुरी फिल्मों के साथ साथ एक एक मराठी और तमिल फिल्म में भी काम किया है। कृष्णा ने बॉलीवुड, भौजपूरी, मराठी फिल्मों में काम किया है। लेकिन कृष्णा कुछ कमाल नहीं कर पाएं।

hit comedian but flop in movies,kapil sharma,krishna abhishek,sudesh lehari,bharti singh,bollywood,entertainment ,टीवी,कॉमेडियन

* सुदेश लहरी :

कृष्णा-सुदेश की जोड़ी वाले सुदेश लहरी भी फिल्मों के मामले में पीछे नहीं हैं। उन्होंने पंजाबन, वेलकम टू पंजाब और वाघा जैसी कई पंजाबी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में भी हाथ मारा। कृष्ण-सुदेश की जोड़ी से फेमस हुए सुदेश लहरी ने टीवी पर अपनी कॉमेडी का पंरचम लहराया है। जो कामयाबी उन्हें टीवी कॉमेडी से मिली है वह पहचान वह फिल्मों से नही ले पाए।

hit comedian but flop in movies,kapil sharma,krishna abhishek,sudesh lehari,bharti singh,bollywood,entertainment ,टीवी,कॉमेडियन

* भारती सिंह :

अब बात करते हैं नई नवेली दुल्हन भारती सिंह की, जिनकी हाल ही में शादी हुई। भारती सिंह कॉमेडी की दुनिया का सबसे मशहूर चेहरा है। भारती भी कपिल,कृष्णा और सुदेश लहरी की तरह अपनी किस्मत फिल्मों में आजमा चुकी हैं लेकिन सबकी तरह भारती को भी पटकनी खानी पड़ी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com