गरीबी की तंग गलियों को छोड़कर महलों में ठाठ से जीने लगे बॉलीवुड के ये 6 सितारे

By: Ankur Thu, 14 Dec 2017 5:52:49

गरीबी की तंग गलियों को छोड़कर महलों में ठाठ से जीने लगे बॉलीवुड के ये 6 सितारे

हर इंसान अपनी जिंदगी में चाहता हैं कि वो अमीर बने और एक राजा की तरह जिंदगी जिए। कई लोग ऐसे होते हैं जो पूरी जिंदगी मेहनत करते हैं लेकिन वो मुकाम हासिल नहीं कर पाते और कई लोग ऐसे होते हैं जो अपनी मेहनत से किस्मत को भी अपने कदम चूमने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही कुछ फ़िल्मी दुनिया में हैं जिसमें कई लोग रंक से राजा बने। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही फ़िल्मी हस्तियों के बारे में जिन्होंने अक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया और गरीबी की तंग गलियों को छोड़कर महलों में ठाठ से जीने लगे। तो आइये जानते हैं उनके बारे में

bollywood celebrities,mehamood,nawazuddin siddiqui,Akshay Kumar,Shah Rukh Khan,rajinikant,johnny walkerbollywood gossips,bollywood ,गरीब से अमीर बनने वाले बॉलीवुड सितारे

* नवाजुद्दीन सिद्दीकी :

एक गरीब किसान परिवार में जन्में नवाजुद्दीन आठ भाई-बहन थे। उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में जन्में नवाजुद्दीन के लिए फिल्मों का सफर इतना आसान नहीं था। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों में केमिस्ट शॉप पर काम करने के साथ चौकीदार की नौकरी तक की। वक्त बीतने के साथ नवाजुद्दीन को फिल्मों में ब्रेक मिला और आज वो बॉलीवुड में अपनी नई पहचान रखते हैं।

bollywood celebrities,mehamood,nawazuddin siddiqui,Akshay Kumar,Shah Rukh Khan,rajinikant,johnny walkerbollywood gossips,bollywood ,गरीब से अमीर बनने वाले बॉलीवुड सितारे

* महमूद :

महमूद भी एक गरीब परिवार से थे जो अपने शुरुआती दौर में ड्राइवर, पोल्ट्री सैलर जैसी कई छोटी-मोटी नौकरियां कर अपना गुजारा चलाते थे। शायद आपको यह बात पता नहीं होगी कि महमूद मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी को टेनिस भी सिखाते थे और उसी दौरान इनके खुशमिजाज स्वभाव से प्रभावित होकर मीना कुमारी ने इन्हें फिल्मों में जगह दिलाई और तब से महमूद ने अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीता।

bollywood celebrities,mehamood,nawazuddin siddiqui,Akshay Kumar,Shah Rukh Khan,rajinikant,johnny walkerbollywood gossips,bollywood ,गरीब से अमीर बनने वाले बॉलीवुड सितारे

* रजनीकांत :

कहते हैं जोक्स भी उन्हीं पर बनते हैं जिन्हें लोग जानते हैं। रजनीकांत को साउथ के सुपरस्टार के रूप में देखा जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि रजनीकांत ने कुली और बस कंडक्टर का काम भी किया था। इसके बाद काफी सालों तक कड़ी मेहनत करके रजनीकांत ने फिल्मों में कामयाबी पाई।

bollywood celebrities,mehamood,nawazuddin siddiqui,Akshay Kumar,Shah Rukh Khan,rajinikant,johnny walkerbollywood gossips,bollywood ,गरीब से अमीर बनने वाले बॉलीवुड सितारे

* शाहरुख खान :

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान आज करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुके हैं लेकिन इनका यह सफर कोई आसान नहीं रहा है। यह भी किसी अमीर खानदान से नहीं थे यह बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर सिर्फ 1500 रुपए लेकर मुंबई आ गए थे और इसके बाद इन्होने एक के बाद एक सुपरहिट फ़िल्में दी और आज 50 से ऊपर की उम्र हो जाने पर भी सबसे पसंदीदा अभिनेता में से एक है।

bollywood celebrities,mehamood,nawazuddin siddiqui,Akshay Kumar,Shah Rukh Khan,rajinikant,johnny walkerbollywood gossips,bollywood ,गरीब से अमीर बनने वाले बॉलीवुड सितारे

* अक्षय कुमार :

खिलाड़ी कुमार के नाम से जाने जाने वाले इस अक्षय ने बैंकाक में वेटर का काम भी किया है। शेफ के रूप में उन्हें 1500 रुपए की मामूली आमदनी होती थी। आज उनकी बॉलीवुड में एक अलग पहचान है।

bollywood celebrities,mehamood,nawazuddin siddiqui,Akshay Kumar,Shah Rukh Khan,rajinikant,johnny walkerbollywood gossips,bollywood ,गरीब से अमीर बनने वाले बॉलीवुड सितारे

* जॉनी वार्कर :

महान कॉमेडियन जॉनी वार्कर फिल्म अभिनेता गुरुदत्त से बहुत प्रभावित थे। लेकिन आमदनी के लिए उन्हें बस में कंडक्टर का काम करना पड़ा। तभी बस में एक दिन बलराज साहनी की नजर उनपर पड़ी और उनकी फिल्मों में एंट्री हुई।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com