'रईस' की हिरोइन माहिरा खान को लेकर राहुल ढ़ोलकिया ने बोली इतनी बड़ी बात

By: Priyanka Maheshwari Sat, 16 Dec 2017 12:39:29

'रईस' की हिरोइन माहिरा खान को लेकर राहुल ढ़ोलकिया ने बोली इतनी बड़ी बात

वर्ष 2017 की फिल्म 'रईस' में माहिरा खान का निर्देशन कर चुके फिल्मकार राहुल ढोलकिया ने एक चौकाने वाला बयान देतें हुए कहा कि भारतीयों ने पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ गलत किया।

हाल ही में माहिरा खान ने इस बारे में दुबई में हुए एक अवॉर्ड इवेंट में बात की। उन्होंने कहा, "शाहरुख, राहुल, रितेश बत्रा या फिर फरहान अख्तर सभी का साथ बेहद शानदार रहा। हम सबसे से कहीं बढ़कर हमारी फिल्म थी, जिसने हमें एक सूत्र में पिरोया। फिल्म को रिलीज की जरूरत थी, इसने अच्छा प्रदर्शन किया।"

राहुल ढोलकिया ने शुक्रवार को ट्विटर पर माहिरा के इस साक्षात्कार का लिंक साझा करते हुए लिखा, "कहीं न कहीं मुझे लगता है कि हम गलत थे। हमारे लोग भूल गए थे कि वह (माहिरा खान) एक कलाकार है, दुश्मन नहीं। हम एक कलाकार के तौर पर उसके अधिकारों से दूर रहे। ये गलत था। माहिरा आप बेमिसाल हो, रईस का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया।"

माहिरा पिछले साल बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म की शूटिग के लिए भारत आई थीं।

हालांकि, भारत में काम करने के लिए पाकिस्तानी कलाकारों पर कुछ समूहों द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद वह भारत में फिल्म का प्रचार नहीं कर पाई थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com