निर्देशक का चेहता सितारा भी नजर आएगा पीएम नरेन्द्र मोदी बायोपिक में

By: Geeta Fri, 18 Jan 2019 3:59:41

निर्देशक का चेहता सितारा भी नजर आएगा पीएम नरेन्द्र मोदी बायोपिक में

पीएम नरेन्द्र मोदी पर बनने वाली फिल्म अपनी घोषणा और इसके सितारे विवेक ओबेराय के लुक के साथ ही चर्चाओं में आ गई है। इस फिल्म की घोषणा के साथ ही अभिनेता सांसद परेश रावल को लेकर बनाई जाने वाली नरेन्द्र मोदी बायोपिक की चर्चाएं पूरी तरह से समाप्त हो गईहैं। अब सिर्फ ओमंग कुमार के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की चर्चा हो रही है। हाल ही में इस फिल्म के लिए निर्देशक ओमंग कुमार के चेहते सितारे दर्शन कुमार को भी साइन कर लिया गया है।

मंगलवार को फिल्म के निर्माताओं ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि दर्शन फिल्म में कोई ब्रड़ा किरदार निभाने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग दस दिन शुरू होने जा रही है। ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में नजर आने वाले दर्शन कुमार की यह ओमंग के साथ तीसरी फिल्म है। इससे पहले दर्शन कुमार ओमंग कुमार के साथ मैरी कॉम और सरबजीत में साथ काम कर चुके हैं।

pm modi biopic,darshan kumar,entertainment news ,विवेक ओबेराय, परेश रावल, ओमंग कुमार, नरेन्द्र मोदी, दर्शन कुमार, बॉलीवुड न्यूज़

इन दो फिल्मों के अतिरिक्त भी दर्शन कुमार अब फिल्मों में नजर आते रहते हैं। गत वर्ष उन्होंने साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी-2’ में भी एक अहम् भूमिका निभाई थी। इससे पहले वे अनुष्का शर्मा की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘एनएच-10’ में भी बड़ी भूमिका निभा चुके हैं। असम मूल के रहने वाले दर्शन कुमार को संजय लीला भंसाली की फिल्म मैरी कॉम में पहली बार काम करने का मौका मिला था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com