‘उरी’ ने स्थापित किया बैंच मार्क, बनी तेज गति से 100 करोड़ कमाई वाली फिल्म`
By: Geeta Mon, 21 Jan 2019 6:47:11
निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘उरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर जहाँ इस वर्ष की पहली सौ करोड़ी फिल्म होने का तमगा हासिल किया, वहीं इस फिल्म ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो कई दूसरी फिल्मों के लिए टारगेट बन गया है। इस फिल्म ने सबसे तेज गति से 100 करोड़ का कारोबार करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। यह मध्यम बजट में बनी उन फिल्मों में शामिल हो गई है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है, लेकिन उन फिल्मों से बहुत पहले इसने इसे छुआ है।
नॉन स्टार कास्ट के साथ बनी ‘उरी’ को लेकर इतनी अपेक्षा नहीं की जा रही थी कि यह 10 दिन में 100 करोड़ की आंकड़े को पार करने में कामयाब हो जाएगी। इस फिल्म को लेकर अनुमान व्यक्त किया जा रहा था कि यह पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 से 5 करोड़ के मध्य कारोबार करेगी लेकिन इसने पहले शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 8.20 करोड़ का कारोबार करते हुए धमाका कर दिया था। अपनी ओपनिंग के साथ ही इसने दर्शाया था कि यह बॉक्स ऑफिस पर वितरकों के लिए मुनाफे का सौदा साबित होगी।
पहले कहा जा रहा था कि इसे मात्र 10 करोड़ के बजट में बनाया गया है और इस पर 5 से 7 करोड़ रुपया प्रचार पर खर्च किया गया है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि इसकी लागत और प्रचार खर्च मिलाकर 42 करोड़ का खर्चा हुआ है। इसे देखते हुए ही ‘उरी’ को मंझोले बजट की फिल्म माना गया है, जिसकी कमाई अब तक 180 प्रतिशत से ज्यादा हो चुकी है
#UriTheSurgicalStrike biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2019
Week 1: ₹ 70.94 cr
Weekend 2: ₹ 37.96 cr
Total: ₹ 108.90 cr
India biz. BLOCKBUSTER.#Uri is not going to slow down soon... Should emerge the highest grossing medium-budget film, surpassing the *lifetime biz* of #TWMReturns. #HowsTheJosh
विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जीकल स्ट्राइक’ उन चंद फिल्मों में शामिल हो गयी है, जिनकी दूसरे वीकेंड में कमाई पहले वीकेंड से भी ज्यादा रही है। ‘उरी- द सर्जीकल स्ट्राइक’ दूसरे वीकेंड में भी दर्शकों की पहली पसंद बनी रही, जिसके चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफि़स पर 38 करोड़ के लगभग कारोबार किया है जो इसके पहले सप्ताहांत से ज्यादा है। ‘उरी’ ने ओपनिंग वीकेंड में 35 करोड़ का कारोबार किया था। इसके साथ ही ‘उरी’ साल 2019 की पहली 100 करोड़ जमा करने वाली फिल्म भी बन गयी है।
18 जनवरी को फिल्म का दूसरा सप्ताह शुरू हुआ और दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 7.60 करोड़ का कलेक्शन किया। शनिवार को 13.24 करोड़ जमा किये, जबकि रविवार को 17.06 करोड़ बटोरे। इसके साथ ही दूसरे वीकेंड में उरी ने 37.96 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया। फिल्म की सफलता में माउथ पब्लिसिटी का बहुत बड़ा हाथ रहा है, जिसके चलते सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 20 जनवरी को ‘उरी’ ने 10 दिनों का सफर पूरा कर लिया और कलेक्शन 108.90 करोड़ हो गया है। इसके साथ ही साल 2019 में 100 करोड़ क्लब का खाता खुल गया है।
वैसे मंझले बजट की फिल्मों में ‘उरी’ सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म भी बन गयी है। गत वर्ष आयी मंझले बजट की फिल्मों से इसकी तुलना करें तो यह सबसे तेज 100 करोड़ी फिल्म बन गई है। आइए डालते हैं एक नजर गत वर्ष की उन फिल्मों पर जिन्होंने मंझले बजट की होने के बावजूद 100 करोड़ के आंकड़ें को छुआ था।
सोनू के टीटू की स्वीटी—100 करोड़ तक पहुंचने में 25 दिन
बधाई हो— 100 करोड़ तक पहुंचने में 17 दिन
राजी— 100 करोड़ तक पहुंचने में 17 दिन
स्त्री को 100 करोड़ तक पहुंचने में 16 दिन का समय लगा था।
दूसरे सप्ताह के वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली इस फिल्म से उम्मीद है कि यह सोमवार से गुरुवार के मध्य बॉक्स ऑफिस पर लगभग 30 से 35 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब होगी। यदि वह इस आंकड़े को प्राप्त करने में सफल होती है तो 14 दिन में वह 140 करोड़ तक पहुंच जाएगी और तीसरे सप्ताह में 150 करोड़ तक का कारोबार करने में सफल होगी।