उम्मीद पर खरी नहीं उतरी वरुण-अनुष्का की फिल्म 'सुई धागा', पहले दिन कमाये बस इतने करोड़ रूपये
By: Priyanka Maheshwari Sat, 29 Sept 2018 1:09:03
इस हफ्ते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई वरुण धवन Varun Dhawan और अनुष्का Anushka Sharma की फिल्म सुई की पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक 'सुई धागा' ने ओपनिंग डे पर 8.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' और अजय देवगन की फिल्म 'रेड' की तरह शुरुआत कर पाई। इस फिल्म को पूरे देश में लगभग 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। यह स्क्रीन्स किसी भी बड़ी फिल्मों से काफी कम है। इतना ही नहीं, शुक्रवार को भारत बनाम बांग्लादेश के बीच हुए एशिया कप का फाइनल मैच भी कारण हो सकता है, जिससे फिल्म को अच्छी शुरुआत मिलने में बाधा डाली हो। 'सुई धागा' इस हफ्ते रिलीज हुए अन्य फिल्मों से बड़ी फिल्म है, इसलिए भी आने वाले सप्ताह में कमाई ज्यादा होने की उम्मीद है। यह फिल्म युवाओं से ज्यादा फैमिली ऑडियंस को काफी अट्रैक्ट करती है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को शरत कटारिया ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसे मनीश शर्मा ने प्रोड्यूस किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट सिर्फ 25 करोड़ है।
फिल्म के बारे में बात करें तो 'सुई धागा' के डायरेक्टर शरत कटारिया 'दम लगाके हईशा' के बाद फिर से देसी कहानी लेकर लौटे। 'दम लगाके हईशा' में एक अलग ही दुनिया रचने वाले शरत कटारिया Sharat Kataria 'सुई धागा Sui Dhaaga' में वो पैनापन नहीं ला सके, जिसकी उम्मीद उनसे की जा रही थी। वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने किरदारों को परदे पर निभाने की भरपूर कोशिश की है, लेकिन उनके साथ उस तरह का कनेक्शन नहीं बन पाता है जैसी 'दम लगाके हईशा' के आय़ुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर के साथ बना था। इस तरह 'सुई धागा' को देखकर यही लगता है कि 'सब बढ़िया नहीं है' हालांकि वरुण धवन तो यही कहते हैं कि "सब बढ़िया है।'
वरुण-अनुष्का के लिए जरूरी है ‘सुई धागा’ की सफलता
इन दोनों ही सितारों की पिछली फिल्में ‘अक्टूबर’ और ‘परी’ बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी। वरुण धवन की सफलता का प्रतिशत लगभग 99 प्रतिशत है। उनके 7 साल के करियर में एक मात्र ‘दिलवाले’ ऐसी निकृष्ट फिल्म रही है, जिसे दर्शकों ने अस्वीकार कर दिया था। हालांकि शाहरुख खान और काजोल ने इसमें मुख्य भूमिका अभिनीत की थी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी वरुण धवन की इस फिल्म ने निकृष्ट होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।
वहीं दूसरी ओर अपने 10 साल के करियर में अनुष्का शर्मा ने सफलता के साथ असफलता का स्वाद भी चखा है। उनके द्वारा निर्मित उनकी पिछली फिल्म ‘परी’ बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 30 करोड़ का कारोबार करने में सफल हुई थी। हालांकि इस फिल्म ने सैटेलाइट, म्यूजिक, डिजिटल अधिकारों के जरिए अपनी लागत निकालने में सफलता प्राप्त कर ली थी।