मुन्नी उर्फ़ हर्षाली मल्होत्रा ने 'टाईगर जिन्दा है' को लेकर कह दी ऐसी बात...पढ़ आप भी चौंक जाएंगे

By: Priyanka Maheshwari Mon, 01 Jan 2018 7:06:26

मुन्नी उर्फ़ हर्षाली मल्होत्रा ने 'टाईगर जिन्दा है' को लेकर कह दी ऐसी बात...पढ़ आप भी चौंक जाएंगे

सलमान खान इन दिनों 'टाइगर जिंदा है ' को लेकर बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं। इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्डस तोड़ दिए हैं। बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म धमाका करेगी इसमें कोई दो राय नहीं थी और ऐसा ही हुआ इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कितना क्रेज था की फिल्म ने अपने पहले दिन में शानदार ओपनिंग की थी। 150 करोड़ के बजट वाली फिल्म टाइगर जिंदा है ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पिछले शुक्रवार को 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़, मंगलवार को 21.60 करोड़, बुधवार को 17.55 करोड़ और गुरुवार को 15.42 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं, दूसरे शुक्रवार फिल्म के खाते में 11.56 करोड़ और शनिवार को 14.92 करोड़ का कारोबार कर लिया था वही साल के अंतिम दिन यानि 31 दिसंबर को इस फिल्म की कमाई में जोरदार उछाल आया और फिल्म ने अपने खातें में 22.33 करोड़ रुपए जुटा लिए। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 254 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।

वैसे तो सलमान खान के फैंस उनका एक्शन देखकर शोर मचाते नहीं थकते है लेकिन ऐसे में बजरंगी भाईजान में मुन्नी का रोल करने वाली हर्षाली मल्होत्रा नें भी इस फिल्म को देखते हुए एक ट्वीट किया है। हर्षाली ने कहा कि उफ्फ..उफ्फ..उफ्फ सलमान अंकल आपने क्या एक्शन किया है। इसके बाद भी हर्षाली नहीं रुकी उन्होने ये भी कहा कि आपके साथ कैटरीना आंटी भी बहुत अच्छी लग रही है और आप दोनो प्यार में पड़ जाते है तो अच्छे लगते है। दोनो को बहुत प्यार देते हुए हर्षाली ने ये ट्वीट किया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com