सफलता को देखकर भावुक हुए सोनू सूद, किया माता-पिता को याद, लिखा पत्र

By: Geeta Wed, 16 Jan 2019 10:38:22

सफलता को देखकर भावुक हुए सोनू सूद, किया माता-पिता को याद, लिखा पत्र

इन दिनों जहाँ सोनू सूद सिम्बा की सफलता के कारण चर्चाओं में हैं, वहीं दूसरी ओर वे सोशल मीडिया पर लिखे गए अपने एक पत्र की वजह से भी चर्चाओं में आ गए हैं। उन्होंने यह पत्र अपने माता-पिता को लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म की सफलता का जिक्र करते हुए उनको बहुत याद किया है। सोनू ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल लेटर को पोस्ट किया है। ये लेटर सोनू ने अपने माता-पिता के नाम लिखा है।

सोनू ने लिखा है कि, ‘आज जब मैं बैठा और कई लोगों ने मेरी नई फिल्म की सफलता के लिए मुझे शुभकामनाएं देने के लिए फोन किया... मैंने सिर्फ एक कॉल को बहुत मिस किया। एक कॉल आप दोनों की ओर से। वो कॉल जो मेरी हर छोटी-छोटी उपलब्धियों पर मिलती थी। आज आपके बिना सब कुछ अधूरा सा है।’

View this post on Instagram

Miss u Mom n Dad ❤️❤️

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

bollywood,sonu sood,simmba,sonu sood emotional letter,sonu sood letter for parent ,बॉलीवुड,सिम्बा,सोनू सूद,सोनू सूद माता-पिता को याद

सोनू आगे लिखते है कि, ‘काश की में आपके साथ थिएटर में बैठकर अपनी फिल्म को देख पाता। मेरे संघर्ष के दिनों में मैं आपसे दूर था लेकिन लोगों की तालियां और सीटियां हर एक चीज को अच्छे से बयां कर देते।’

गौरतलब है कि ‘सिम्बा’ ने 20 करोड़ 72 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और पहले वीकेंड में 75 करोड़ 11 लाख रूपये का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। अपने पहले सप्ताह में 150 करोड़ 81 लाख रूपये और दूसरे वीकेंड में 39 करोड़ 83 लाख रूपये का कलेक्शन किया था। ‘सिम्बा’ की कमाई में आ रही गिरावट का असर गत शुक्रवार को प्रदर्शित हुई ‘उरी सर्जिकल स्ट्राइक’ से पड़ा है, जिसने 4 दिन में 47 करोड़ का कारोबार करते हुए मंगलवार पांचवें दिन इसने 50 करोड़ के आंकड़ें को पार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com