#FIRSTPOSTER रिलीज हुआ शाहरुख़ खान की फिल्म 'ZERO' का पोस्टर, 2018 की क्रिसमस पर होगा धमाका

By: Priyanka Maheshwari Tue, 02 Jan 2018 1:08:29

#FIRSTPOSTER रिलीज हुआ शाहरुख़ खान की फिल्म 'ZERO' का पोस्टर, 2018 की क्रिसमस पर होगा धमाका

नए साल की शुरुआत शाहरुख खान ने अपने फैंस को गुड न्यूज देकर की। उन्होंने न सिर्फ लंबे समय से चर्चा में चल रही अपनी फिल्म ड्वार्फ के फाइनल टाइटल का खुलासा किया, बल्कि फिल्म का टीजर वीडियो भी साल की पहली तारीख को लॉन्च कर दिया। अब दो तारीख की शुरुआत हुई है फिल्म के पहले पोस्टर के साथ। खास बात ये है कि इस फिल्म में शाहरुख अभी तक की अपनी सभी फिल्मों के लुक के बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं। फिल्म 'जीरो' में शाहरुख एक बौने का किरदार निभाएंगे। टीजर में बौने किरदार में शाहरुख मोहम्मूद रफी के एक गाने पर डांस करते हुए भी नजर आए। अगर फिल्म के पोस्टर की बात की जाए तो पोस्टर बहुत ही सिंपल है। पोस्टर में शाहरुख बौने बने हैं। उनके लुक की बात करें तो वो हाफ टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में दो शानदार कैप्शन भी नजर आ रहे हैं।

ये फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होनी है। यानी इस साल का क्रिसमस शाहरुख ने अपने नाम बुक कर लिया है और पूरे साल वो फिल्म से जुड़े पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च करते रहेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com