अमिताभ बच्चन से खफा हुए अबराम खान, बोले- दादा हमारे साथ क्यों नहीं रहते...

By: Priyanka Maheshwari Sun, 18 Nov 2018 10:44:19

अमिताभ बच्चन से खफा हुए अबराम खान, बोले- दादा हमारे साथ क्यों नहीं रहते...

अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) की पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) ने 16 नवंबर को अपना 7वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। आराध्या के जन्मदिन के मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने बच्चों के साथ शामिल हुए। आराध्या की बर्थडे पार्टी पर शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) के बेटे से हुई अमिताभ की मजेदार मुलाकात, जिसमें अबराम ने महानायक के दिल पर कब्जा कर लिया।

उन्हें लगता है कि अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) उनके दादाजी हैं, इसका जिक्र शाहरुख खान पहले भी कर चुके हैं। इस बात को बिग बी ने बड़ी प्यारी सी तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वैसे तो अबराम हर तस्वीर में बड़े क्यूट दिखते हैं लेकिन महानायक के साथ वाली इस तस्वीर में तो अबराम का अंदाज बड़ा कमाल का नजर आ रहा है।

दादाजी साथ क्यों नहीं रहते?

इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने बड़ी खूबसूरती से अबराम के कंफ्यूजन को जाहिर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'और यह अबराम हैं, शाहरुख के छोटे बेटे। जो सोचते हैं, विश्वास करते हैं और किसी भी संदेह के बिना पूरी तरह से आश्वस्त हैं, कि मैं उनके पिता का पिता हूं। और इस बात का आश्चर्य भी करते हैं कि शाहरुख के पिता उनके साथ क्यों नहीं रहते।' तस्वीर में अबराम खान अपने दादा अमिताभ बच्चन से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं।

अमिताभ और अबराम का यह रिश्ता भले ही खून का नहीं है, लेकिन इस पोस्ट में छलकता प्यार बता रहा है कि इनका प्यार किसी दादा पोते से कम भी नहीं है। अबराम जिस अपनेपन और प्यार से अबराम की तरफ देख रहे है वह नजर किसी पोते का हक जताने वाली ही है। तो अब देखना यह है कि कब अबराम अपने दादाजी को अपने घर ले जाने में सफल होते हैं।

बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने भी आराध्या की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बच्चन परिवार की जोरदार मस्ती सामने आई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com