VIDEO - B.O. पर छप्पड़ फाड़ कमाई कर रही है 'टाइगर...', वही इस फिल्म से जुडी कुछ गलतियाँ सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sat, 30 Dec 2017 7:19:39

VIDEO - B.O. पर छप्पड़ फाड़ कमाई कर रही है 'टाइगर...', वही इस फिल्म से जुडी कुछ गलतियाँ सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

सलमान खान इन दिनों 'टाइगर जिंदा है ' को लेकर बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं। इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्डस तोड़ दिए हैं। बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म धमाका करेगी इसमें कोई दो राय नहीं थी और ऐसा ही हुआ इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कितना क्रेज था की फिल्म ने अपने पहले दिन में शानदार ओपनिंग की थी। 150 करोड़ के बजट वाली फिल्म टाइगर जिंदा है पहले दिन 34.10 करोड़ रूपये बनाएं। शनिवार के दिन 35.30 करोड़ रूपये जुटाए वही रविवार के दिन 45.53 करोड़ रूपये, सोमवार को 36.54 करोड़ रुपये, मंगलवार को 21.60 करोड़ रुपये और बुधवार को 17.55 करोड़ रुपये वही गुरूवार को फिल्म ने 15.42 करोड़ और शुक्रवार को 11.56 करोड़ का शानदार कारोबार करतें हुए महज 8 दिनों में 217.60 करोड़ की कमाई कर ली है। जहा कमाई को लेकर यह फिल्म सुर्खियों में है वही दूसरी तरफ इस फिल्म में हुई गलतियां भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइये जानतें है उन गलतियों के बारें में..

bollywood,tiger zinda hai,Salman Khan,katrina kaif,tiger zinda hai mistakes,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,टाइगर जिंदा है,सलमान खान,कटरीना कैफ

#पहली गलती

फिल्म की शुरूआत में सलमान को भेडियों से भिड़ते दिखाया जाता है। इसी सीक्वेंस में एक सीन आता है जिसमें सलमान बर्फ से स्केट करते हुए नीचे जाते हैं। इस सीन में सलमान के पीछे एक पेड़ दिखता है लेकिन अगले ही सीन में वो पेड़ गायब हो जाता है।

bollywood,tiger zinda hai,Salman Khan,katrina kaif,tiger zinda hai mistakes,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,टाइगर जिंदा है,सलमान खान,कटरीना कैफ

#दूसरी गलती

वहीं फिल्म के गाने दिल दियां गल्लां में ही एक सीन में सलमान कैटरीना के लिए टेबल पर इंतजार करते हैं, इसी सीन में सलमान का बैकग्राउंड भी दिखाया जाता है जिसमें एक आदमी अपने कुत्ते के साथ जाता दिख रहा है, इसी सीन में सलमान मूव होते हैं लेकिन ये आदमी और कुत्ता मूव नहीं होते, जिससे साफ पता चलता है ये ग्राफिक्स है।

bollywood,tiger zinda hai,Salman Khan,katrina kaif,tiger zinda hai mistakes,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,टाइगर जिंदा है,सलमान खान,कटरीना कैफ

#तीसरी गलती

इस सीन में सलमान की गाड़ी उछलते हुए दुश्मन की गाड़ी को पार करने की कोशिश करती है, जिस पर नीचे खड़े लोग गोलियं बसरा रहे हैं। लेकिन जब सलमान की गाड़ी दुश्मन की गाड़ी के ऊपर आती है नीचे खड़े लोग गायब हो जाते हैं और गाड़ी को भी गोली नहीं लगती।

bollywood,tiger zinda hai,Salman Khan,katrina kaif,tiger zinda hai mistakes,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,टाइगर जिंदा है,सलमान खान,कटरीना कैफ

#चौथी गलती

वहीं एक सीन सलमान को एक बाइकर से भिड़ते दिखाया जाता है। जिसमें सलमान बाइकर को स्टूल फेंक कर मारते हैं। जिसके बाद स्टूल बाइकर को लगकर सामने गिरता दिखता है लेकिन अगले ही सीन में स्टूल साइड हो जाता है और बाइकर घोड़े के नीचे से स्किट कर लेता है।

bollywood,tiger zinda hai,Salman Khan,katrina kaif,tiger zinda hai mistakes,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,टाइगर जिंदा है,सलमान खान,कटरीना कैफ

#पांचवीं गलती

इस सीन में सलमान गाड़ी के लेफ्ट साइड से गोलियां चलते दिखते हैं लेकिन लोग राइट साइड में खड़ें हैं तो सलमान किसे शूट कर रहे हैं।

bollywood,tiger zinda hai,Salman Khan,katrina kaif,tiger zinda hai mistakes,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,टाइगर जिंदा है,सलमान खान,कटरीना कैफ

#छठी गलती

पहली गलती ये है कि फिल्म में सलमान और कैटरीना दोनों का बजूका चलाने वाला सीन है। जिसमें वे दोनों बड़ी आसानी ने से एक के बाद एक निशाना दागते जाते हैं जबकि बजूका चलाने वाला बुरी तरह हिल जाता है।

bollywood,tiger zinda hai,Salman Khan,katrina kaif,tiger zinda hai mistakes,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,टाइगर जिंदा है,सलमान खान,कटरीना कैफ

#सातवी गलती

वहीं एक सीन में सलमान खान अपने साथी के साथ एक दरवाजे के सामने खड़े होकर गोलीबारी कर रहे हैं, वहीं इसी दौरान सामने वाला भी गोली चला देता है। वहीं हैरानी वाली बात ये है कि इस सीन में गोली के पहुंचने तक सलमान और उनके दोस्त दरवाजा क्रॉस करके आराम से बचके निकल जाते हैं।

bollywood,tiger zinda hai,Salman Khan,katrina kaif,tiger zinda hai mistakes,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,टाइगर जिंदा है,सलमान खान,कटरीना कैफ

#आठवीं गलती

फिल्म के गाने दिल दियां गल्लां में एक सीन में सलमान कैटरीना को एक डेट पर लेके जाते हैं। जहां एक सीन में दो कुर्सियां आस-पास रखी दिखाई जाती हैं। वहीं सलमान-कैटरीना जैसे ही टेबल के पास पहुंचते हैं कुर्सियां दूर हो जाती हैं, जिसें सलमान उठाकर कैटरीना के पास लाते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com