'टाइगर...' धमाकेदार ओपनिंग : किसी ने बाटी मुफ्त में टिकटें तो कही बच्चो ने देखी स्कूल बंक करके

By: Priyanka Maheshwari Sat, 23 Dec 2017 1:46:20

'टाइगर...' धमाकेदार ओपनिंग : किसी ने बाटी मुफ्त में टिकटें तो कही बच्चो ने देखी स्कूल बंक करके

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म धमाका करेगी इसमें कोई दो राय नहीं थी और ऐसा ही हुआ इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कितना क्रेज था की फिल्म ने अपने पहले दिन में शानदार ओपनिंग की है। ज्यादातर मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों ने अपनी सभी स्क्रीन्स पर इसके मार्निंग शो रखे। मार्निंग शो में दर्शकों की संख्या 80 प्रतिशत के करीब रही वही रात तक सभी शो 100 प्रतिशत फुल रहे। लोगो का सलमान के प्रति दीवाना पन को देखतें हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 'टाइगर जिंदा है' पहले दिन 45 करोड के लगभग कारोबार करेगी जो सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म होगी।

वही सलमान के प्रशंसको की बात की जाए तो मुंबई के विजय सिंह दोस्तों और परिवार के साथ गेईटी गैलेक्सी थिएटर में 100 टिकट खरीदी। पहले दिन के शो में विजय ने प्रशंसकों ने निशुल्क टिकटें भी वितरित की।

घाटकोपर के रहने वाले विजय ने कहा, "हम सलमान खान के प्रशंसक हैं। हम उनकी फिल्म देखने के लिए कहीं से भी आएंगे और बांद्रा सलमान का निवास स्थान है, इसलिए हम इसे यहां देखना चाहते थे।"

पहला शो देखने आए माटुंगा के विकलांग वरिष्ठ निवासी ने कहा,"मैं आमतौर पर फिल्में देखने नहीं जाता हूं, मैं एक विकलांग व्यक्ति हूँ, मैं माहिम में रहता हूं, लेकिन मैं सलमान की सभी फिल्मे पहले दिन पहले शो में देखता हूं।"

थिएटर में कुछ ऐसे बच्चे स्कूल बंक कर सलमान की फिल्म देखने आए थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com