हर अभिनेता को सुधीर मिश्रा संग काम करना चाहिए : ऋचा चड्ढा

By: Priyanka Maheshwari Wed, 20 Dec 2017 2:52:20

हर अभिनेता को सुधीर मिश्रा संग काम करना चाहिए : ऋचा चड्ढा

अपने 32वें जन्मदिन के अवसर पर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि मुझे लगता है कि प्रत्येक कलाकार को अपने जीवन में सुधीर मिश्रा के साथ काम करना चाहिए, क्योंकि आप उनसे बहुत कुछ सीखते हैं। बता दे, ऋचा चड्ढा सुधीर मिश्रा की फिल्म 'दासदेव' में काम कर चुकीं है।

ऋचा ने कहा, "मुझे लगता है कि 'दासदेव' उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है, इसलिए मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं। मैंने 'फुकरे रिटर्न्‍स' जैसी फिल्म में काम किया था, जो व्यावसायिक फिल्म थी, लेकिन 'दासदेव' बहुत गंभीर, राजनीतिक व्यंग्य और नाटक क्षेत्र में आता है और मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म को लेकर मुझे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी"

उन्होंने कहा, "आज के समय के सबसे प्रसिद्ध निर्देशक अनुराग कश्यप, इम्तियाज अली और निखिल आडवाणी ने सुधीर सर की सहायता की है और सुधीर सर ने शेखर कपूर, महेश भट्ट और कुंदन शाह जैसे प्रसिद्ध निर्देशकों की सहायता की है, इसलिए मुझे पुरानी क्लासिक में काम करने का अच्छा मौका मिला, जो इसका नया रूपांतरण है।"

वर्ष 2017 में अपनी व्यावसायिक यात्रा के बारे में बात करते हुए ऋचा का कहना है कि यह वर्ष उनके लिए अच्छा रहा है।

बता दे, ऋचा चड्ढा की फिल्म 'फुकरे रिटर्न' ने बॉक्स अॉफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक बात की जाए तो फिल्म ने भारत में मंगलवार यानि 19 दिसंबर तक तक 70.46 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

फिल्म को मिली सफलता पर ऋचा चड्ढा ने कहा, "मैं बहुत रोमांचित और उत्साहित हूं कि यह वर्ष सभी के लिए सकारात्मकता पर समाप्त हो रहा है। इसके लिए ही हमने कड़ी मेहनत की है और हम इसका परिणाम देखकर खुश हैं। बॉक्स-ऑफिस नंबरों को कौन पसंद नहीं करता? लेकिन इस तरह की फिल्म के इतना अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं थी। जब इस तरह की फिल्में अच्छा करती हैं तो मुझे बेहद खुशी होती है।"

वही फिल्म की सक्सेस के बाद फिल्म की एक्ट्रैस ऋचा चड्ढा शॉपिंग करती नजर आईं। उन्होंने नई कार मर्सडीज बेंज GLE खरीदी है। जिसकी कीमत 64.01 लाख है। बताया जा रहा है कि कार को खरीदने के बाद उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रैंड उनकी ही फिल्म के को-स्टार अली फजल के साथ राइड भी ली। उन्होंने अपनी और कार की तस्वीर सोशल साइट ( देखे तस्वीरे ) पर अपने फैंस के साथ शेयर की है जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com