बदली ‘जंगली’ की प्रदर्शन तिथि, एक सप्ताह पहले होगी प्रदर्शित, जारी हुए नए पोस्टर से मिली जानकारी

By: Geeta Mon, 11 Mar 2019 6:53:53

बदली ‘जंगली’ की प्रदर्शन तिथि, एक सप्ताह पहले होगी प्रदर्शित, जारी हुए नए पोस्टर से मिली जानकारी

दो दिन पूर्व ही हमने अपने पाठकों को बताया था कि करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘कलंक’ और सोनम कपूर ने अपनी फिल्म ‘जोया फैक्टर’ की प्रदर्शन तिथि में बदलाव किया है। अब हम अपने पाठकों को एक और फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव की सूचना दे रहे हैं। विद्युत जामवाल की हॉलीवुड निर्देशक चक रसेल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जंगली’ को 5 अप्रैल के स्थान पर 29 मार्च को प्रदर्शित किया जा रहा है। ऐसा सम्भवत: लोकसभा चुनावोंकी तारीखों को देखते हुए किया गया है। विद्युत जामवाल की ‘जंगली’ को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है। इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया, जिसे अब तक लगभग 2.25 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। फिल्म की बदली हुई प्रदर्शन तिथि की जानकारी इस फिल्म के जारी किए गए नए पोस्टर से दी गई है।

vidyut jammwal,pooja sawant,junglee,junglee release date,junglee release date changed,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,विद्युत जामवाल,जंगली,जंगली मूवी,जंगली फिल्म,जंगली की रिलीज तारीख बदली,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

फिल्म निर्माताओं ने इस घोषणा के साथ-साथ इस फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें विद्युत जामवाल नमस्कार की मुद्रा में हाथी के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के बैकग्राउंड में दिख रहे हैं कई शिकारी, जिनके हाथ में बंदूकें हैं। गौरतलब है कि फिल्म का कथानक हाथी (भोला) और इंसान (राज- विद्युत) के बीच की दोस्ती और फिर लालची शिकारियों से जंगल के जानवरों को बचाने की कहानी के बीच की है, जो दर्शकों की भावनाओं को छूने का माद्दा रखती है। इतना ही नहीं, इस फिल्म में प्राचीन मार्शल आर्ट की तकनीक कलारिपयट्टू और एनिमल मूवमेंट का खास मिक्सचर दिखेगा। बड़े पर्दे पर करीब 40 साल बाद असली हाथी देखे जा सकेंगे। पूरी तरह एक्शन से भरपूर यह फिल्म जंगली जानवरों से इंसान की दोस्ती की मिसाल दिखाने जा रही है।

जंगली’ निर्देशन हॉलीवुड निर्देशक चक रसेल ने किया है, जो हॉलीवुड में अपनी फिल्मों—द मास्क और स्कॉर्पियन किंग—के लिए मशहूर हैं। विद्युत जानवरों के डॉक्टर की भूमिका में हैं जो अपने फैमिली एलिफेंट रिजर्व में अन्तर्राष्ट्रीय शिकारियों के रैकेट का पता लगाते हैं और उससे लड़ते हैं। जंगली फिल्म्स की ‘जंगली’ के निर्माता हैं विनीत जैन और प्रीति शाहनी इसकी सह निर्माता हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com