स्त्री-2: राजकुमार राव से टूटा मोह, वरुण धवन लेंगे उनका स्थान, क्या होगी बम्बरहिट
By: Geeta Thu, 04 Apr 2019 1:04:48
गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर लेखक निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म ‘स्त्री (Stree)’ ब्लॉकबस्टर हुई थी। हॉरर कॉमेडी जोनर की इस फिल्म ने अपनी स्वाभाविकता के बूते दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में सफलता प्राप्त की थी। यह राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के करिअर की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 141 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। इन दिनों इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक अमर कौशिक इसके सीक्वल ‘स्त्री-2 (Stree-2)’ को बनाने की तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस बार वे इस फिल्म में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के स्थान पर वरुण धवन (Varun Dhawan) को लेना चाहते हैं। ऐसा शायद फिल्म को बड़ी कामयाबी दिलाने के लिए किया जा रहा है।
रिपोट्र्स के मुताबिक, इस फिल्म में वरुण धवन को कास्ट किया जा सकता है और वरुण भी इस फिल्म में काम करना चाहते हैं। हालांकि फिल्म की टीम की राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ अच्छी बॉन्डिंग है लेकिन वह अभी इस उलझन में हैं कि सीक्वल में किस हीरो को लीड रोल में लिया जाए। बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को दृष्टिगत रखा जाए तो वरुण धवन राजकुमार राव (Rajkummar Rao) से बड़े सितारे हैं लेकिन अभिनय को दृष्टिगत रखते हुए सोचा जाए तो वरुण धवन (Varun Dhawan) राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के सामने कहीं नहीं ठहरते हैं। वर्तमान समय में बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्में बेहतरीन कारोबार कर रही हैं। उनकी फिल्मों की लागत कम होती है जिसके चलते निर्माता को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। वरुण धवन (Varun Dhawan) को लेकर बनाई जाने वाली फिल्मों की लागत ज्यादा होती है जिसके चलते निर्माता को कम मुनाफा होता है। गत वर्ष वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म ‘सुई धागा’ का प्रदर्शन हुआ था जिसने लगभग 80 करोड़ का कारोबार किया था इसके बावजूद यह मुनाफा नहीं कमा पाई थी। अब यह तो वक्त ही बताएगा कि ‘स्त्री-2’ में पिछली फिल्म की तरह राजकुमार राव दिखेंगे या इस बार वरुण धवन इसके हीरो होंगे।