और अब ‘उज्मा’ पर बनेगी बॉयोपिक, ‘मंटो’ के मेकर्स ने हासिल किए राइट्स

By: Geeta Fri, 08 Mar 2019 3:49:32

और अब ‘उज्मा’ पर बनेगी बॉयोपिक, ‘मंटो’ के मेकर्स ने हासिल किए राइट्स

बॉलीवुड में इन दिनों बॉयोपिक फिल्मों की लहर चल रही है। इसी कड़ी में एक और बॉयोपिक फिल्म की सूचना प्राप्त हो रही है। बताया जा रहा है कि ‘मंटो’ के निर्माताओं ने पाकिस्तान में गन पॉइंट पर एक पाकिस्तानी शख्स से जबरन ब्याही उज्मा अहमद (Uzma) की जिन्दगी पर फिल्म बनाने के अधिकार खरीद लिए हैं। फिल्म उस समय इस्लामाबाद में तैनात इंडियन डिप्टी हाई कमिश्नर जेपी सिंह के हवाले और नजरिए से होगी। ‘उज्मा’ को बाद में सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने सुरक्षित भारत वापस बुला लिया था।

ritesh shah,uzma ahmed,sushma swaraj,tabbu,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,रितेश शाह, पिंक, उज्मा अहमद, सुषमा स्वराज, तब्बू,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

उन दिनों यह खबर भी चर्चा में थी कि ‘नाम शबाना’ बना चुके निर्देशक शिवम नायर उज्मा की बॉयोपिक बनाएंगे। उज्मा (Uzma) की भूमिका के लिए तब्बू (Tabu) से लेकर इलियाना डिक्रूज तक के नामों की चर्चा हुई थी। अब फिल्म के अधिकार ‘मंटो’ बना चुके निर्माता समीर दीक्षित, गिरीश जौहर और जतीश वर्मा के पास आ गए हैं। वे किसी और निर्देशक व अभिनेत्री के साथ फिल्म बनाएंगे। फिल्म का शीर्षक भी बदला जाएगा। उसे ‘उज्मा’ के नाम से नहीं बनाया जाएगा। निर्माता इसके लिए किसी ए लिस्टर नायिका की तलाश में हैं। फिल्म निर्माताओं की जेपी सिंह के साथ इसी 22 फरवरी को हुई। जेपी सिंह ने उज्मा की सुरक्षित वापसी से जुड़े इनपुट शेयर किए हैं।

गौरतलब है कि उज्मा मूल रूप से पुरानी दिल्ली की रहने वाली है। वह मलेशिया में रहती थी, जहाँ उसकी दोस्ती ताहिर नामक पाकिस्तानी से हुई थी। वह उसे हॉलीडे पर ले गया। इसके बाद गन पॉइंट पर जबरन शादी कर ली। समीर ने अधिकार लेने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा है हमने उज्मा के अधिकार ले लिए हैं, फिल्म की पटकथा भी तैयार है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com