‘टोटल धमाल’: दूसरा वीकेंड भी शानदार, 10 दिन में कमाई 117 करोड़
By: Geeta Mon, 04 Mar 2019 9:32:26
निर्माता निर्देशक इन्द्र कुमार की फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ इस वर्ष की 4थी ऐसी फिल्म बनी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इस फिल्म से पहले बॉक्स ऑफिस पर यह कारनामा करने में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ और ‘गली बॉय: अपना टाइम आएगा’ सफल हो चुकी हैं। वर्ष के सिर्फ 62 दिन बीते हैं और 4 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इसे देखते हुए यह साफ झलक रहा है कि इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर लगभग 15 ऐसी फिल्में होंगी जो 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएंगी।
#TotalDhamaal biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2019
Week 1: ₹ 94.55 cr
Weekend 2: ₹ 23.22 cr
Total: ₹ 117.77 cr
Will remain rock-steady today [second Mon] due to partial holiday [#Mahashivratri]. India biz.
‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ की कमाई में रविवार को जबरदस्त उछाल देखा गया। शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 7.02 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने रविवार को 65 प्रतिशत का उछाल लेते हुए 11.45 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। जबकि दूसरे शुक्रवार को इस फिल्म ने 4.75 करोड़ का कारोबार किया था। अपने दूसरे वीकेंड में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 23.22 करोड़ का कारोबार किया है। इस तरह से इसने अब तक 117.77 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। पहले वीकेंड में फिल्म में 62.40 करोड़ का कारोबार किया था।
‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ के कारोबार में आज सोमवार को भी इजाफा देखने को मिलेगा, क्योंकि आज महाशिवरात्रि के अवसर राष्ट्रीय अवकाश है। यह कहा जा सकता है कि टोटल धमाल का दूसरा वीकेंड 4 दिन का हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ के लगभग कारोबार करने में कामयाब हो जाएगी।