‘शिवगामी’ को मिला ‘बड़े मियाँ’ का साथ, जमेगा रंग जब मिल बैठेंगे दो यार

By: Geeta Wed, 03 Apr 2019 5:26:21

‘शिवगामी’ को मिला ‘बड़े मियाँ’ का साथ, जमेगा रंग जब मिल बैठेंगे दो यार

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की थी जिसमें उन्होंने लूंगी कुर्ता पहन रखा है और गमछा अपने कंधों पर डाल रखा है। उनके माथे पर बड़ा सा तिलक लगा हुआ है और आँखों पर नजर का चश्मा है। यह तस्वीर उनकी तमिल फिल्म ‘उयन्थ्रा मनिथन’ की थी, जिसके जरिये वे तमिल फिल्मों में 76 वर्ष की उम्र में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण अभिनेता जे.एस. सूर्या कर रहे हैं। सूर्या ने बताया था कि उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन से 40 दिन का समय मांगा था लेकिन उन्होंने अपने पूरे वर्ष का कैलेण्डर सामने रखते हुए कहा कि मेरे पास सिर्फ 35 दिन का समय बचा है, मैं इससे ज्यादा वक्त आपको नहीं दे सकता। अमिताभ बच्चन की इस फिल्म का निर्देशन तमिलवानन कर रहे हैं। इस फिल्म को तमिल के साथ-साथ हिन्दी में भी बनाया जा रहा है।

ramya krishnan,super deluxe,ramya krishnan super deluxe,uyarntha manithan,amitabh bachchan,sj suryah,ramya krishnan amitabh bachchan,bollywood ,अमिताभ बच्चन,तमिलवानन,शिवगामी

अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में ‘बाहुबली’ से प्रसिद्ध हुई अभिनेत्री राम्या कृष्णन नजर आएंगी। इस फिल्म से पहले यह दोनों सितारे डेविड धवन के निर्देशन में बनी हिंदी एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में एक साथ नजर आए थे। वर्ष 1998 में प्रदर्शित हुई अमिताभ बच्चन की इस फिल्म में उनके साथ गोविन्दा, रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित भी नजर आए थे। यह उस वर्ष की ‘कुछ-कुछ होता है’ के बाद दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि इसकी लागत सिर्फ 12 करोड़ थी।

ramya krishnan,super deluxe,ramya krishnan super deluxe,uyarntha manithan,amitabh bachchan,sj suryah,ramya krishnan amitabh bachchan,bollywood ,अमिताभ बच्चन,तमिलवानन,शिवगामी

‘उयन्थ्रा मनिथन’ के निर्देशक तमिलवानन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ‘राम्या मैम अमित जी के साथ दिखाई देंगी। दर्शक दोनों को बेहद ही मजेदार किरदारों में देखने जा रहे हैं। इस तरह के बेहतरीन कैलिबर वाले अभिनेताओं को एक साथ लाना और उनके साथ काम करना वास्तव में रोमांचक है। हम फिलहाल मुंबई में दोनों के महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग कर रहे हैं।’ इस सप्ताह की शुरुआत में फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता-फिल्मकार एस.जे.सूर्या ने अपने ट्विटर पेज पर अमिताभ का लुक साझा किया था। सूर्या ने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, ‘मेरी जिंदगी का सबसे सुखद लम्हा। धन्यवाद भगवान, मां और पिता मेरा सपना सच करने के लिए, जिसके बारे में मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com