सारा अली संग जल्द फ्लोर पर जाएगी वरुण की ‘कुली नं.1’, डेविड धवन का होगा निर्देशन

By: Geeta Mon, 08 Apr 2019 1:56:23

सारा अली संग जल्द फ्लोर पर जाएगी वरुण की ‘कुली नं.1’, डेविड धवन का होगा निर्देशन

वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘कलंक (Kalank)’ के प्रमोशन में बिजी हैं। उनकी यह फिल्म आगामी सप्ताह 17 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है। करण जौहर (Karan Johar) निर्मित और अभिषेक वर्मन निर्देशित ‘कलंक (Kalank) ’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो हिन्दू-मुस्लिम दंगों पर आधारित एक प्रेम कहानी है। यह एक शादीशुदा हिन्दू युवती और मुस्लिम लडक़े की कहानी है। जब से इस फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर व गीतों को जारी किया गया है दर्शकों में इसे लेकर बज बना हुआ है। वरुण (Varun Dhawan) इन दिनों रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही ‘स्ट्रीट डांसर-3 (Stree Dancer-3)’ की शूटिंग कर रहे हैं। रेमो की फिल्म को पूरा करने के बाद वरुण धवन सारा अली खान के साथ अपने पिता डेविड धवन (David Dhawan) के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘कुली नं.1 (Coolie No 1)’ को शुरू करेंगे। यह नब्बे के दशक में आई गोविन्दा करिश्मा की इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक बताई जा रही है। इस फिल्म के जरिये वरुण धवन के बड़े भाई रोहित धवन (Rohit Dhawan) बतौर निर्माता बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

coolie no 1,coolie no 1 remake,varun dhawan,sara ali khan,david  dhawan,rohit dhawan,govinda,karishma kapoor,news,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कुली नं.1,कुली नं.1 का  रीमेक,वरुण धवन,सारा अली खान,डेविड धवन,गोविंदा,करिश्मा कपूर,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों इम्तियाज अली की फिल्म ‘आजकल’ में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ शूटिंग कर रही हैं। यह उनके पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अभिनीत ‘लव आजकल’ का रीमेक बताई जा रही है।

कुली नं.1 के बाद वरुण शशांक खेतान के साथ एक थ्रिलर फिल्म को शुरू करेंगे। इसके अलावा चर्चा थी कि वे आनन्द एल राय की फिल्म में भी दिखाई देंगे। आनन्द एल राय से जुड़े लोगों का कहना है कि आनन्द ने अपनी अगली फिल्म के लिए अब तक किसी को फाइनलाइज नहीं किया है। वे पटकथा पर काम कर रहे हैं। उन्हें कुछ कॉन्सेप्ट पसन्द आए हैं लेकिन अभी पटकथा फाइनल होने में समय लगेगा। इसके बाद ही वे कास्टिंग कॉल करेंगे। फिलहाल वे वरुण के साथ कोई फिल्म नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने अगली फिल्म के लिए कोई विषय नहीं चुना है। गौरतलब है कि आनन्द एल राय दर्शकों को रांझणा, तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटन्र्स और जीरो सरीखी फिल्में दे चुके हैं। उनकी अन्तिम निर्देशित फिल्म शाहरुख खान के साथ ‘जीरो’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com