गलियारों में बही सलमान खान और कबीर खान के बीच सुलह की बयार, देखने को मिल सकती है एक और ‘एक था टाइगर’

By: Priyanka Maheshwari Mon, 18 Mar 2019 11:05:54

गलियारों में बही सलमान खान और कबीर खान के बीच सुलह की बयार, देखने को मिल सकती है एक और ‘एक था टाइगर’

बॉलीवुड के गलियारों में शायद ही कोई ऐसा दिन बीतता होगा जब सलमान खान (Salman Khan) को लेकर कोई न कोई चर्चा होती हो। पिछले दिनों जहाँ सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म दबंग-3 की शुरूआत और उसके प्रदर्शन को लेकर चर्चाओं में रहे, वहीं वे अपने द-बैंग टूर को लेकर भी मीडिया में छाए रहे। उनके दुबई दौरे को वहाँ के वातावरण ने पूरी तरह से धोकर रख दिया। आज फिर सलमान खान (Salman Khan) चर्चा में है और यह चर्चा उनके कबीर खान के साथ सुलह को लेकर हो रही है।

कहा जा रहा है कि सलमान खान (Salman Khan) और कबीर खान (Kabir Khan) के बीच सबकुछ ठीक हो गया है और ये दोनों फिर से साथ में काम करते नजर आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, कबीर सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम करने को लेकर बात कर चुके हैं और यह ‘एक था टाइगर’ की तरह ही स्पाई फिल्म हो सकती है। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान कबीर खान (Kabir Khan) के इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं या नहीं। इन दोनों की अन्तिम फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी।

कबीर खान ने सलमान खान (Salman Khan) को लेकर ‘एक था टाइगर’ बनाई थी, जिसकी कहानी को अली अब्बास जफर ने आगे बढ़ाते हुए ‘टाइगर जिंदा है’ बनाई जिसने प्रदर्शन वर्ष में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड कायम किए थे। जब से बॉलीवुड में इन दोनों के बीच सुलह की खबरें आ रही हैं उम्मीद की जा रही है कि हमें ‘एक था टाइगर’ का तीसरा भाग देखने को मिल सकता है। जिसकी बागडोर एक बार फिर से कबीर खान के पास होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com