सैफ अली खान का चौकाने वाला बयान, कहा - अंग्रेजों के आने से पहले 'इंडिया' का कोई 'कॉन्सेप्ट' नहीं था, उठा विवाद

By: Pinki Mon, 20 Jan 2020 10:36:21

सैफ अली खान का चौकाने वाला बयान, कहा - अंग्रेजों के आने से पहले 'इंडिया' का कोई 'कॉन्सेप्ट' नहीं था, उठा विवाद

फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) में निगेटिव रोल निभा चुके बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू ने दौरान चौकाने वला बयान दिया। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए सैफ ली खान ने कहा कि अंग्रेजों के आने से पहले 'इंडिया' का कोई कॉन्सेप्ट नहीं था। हालांकि, अब उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है। इसके साथ-साथ उन्होंने फिल्म 'तान्हाजी' को लेकर भी चौकाने वाला खुलासा किया है। सैफ ने कहा कि फिल्म में मेरा किरदार बहुत अच्छा है, लेकिन कोई इसे इतिहास कहे तो मैं नहीं मानता। सैफ अली खान ने कहा कि फिल्म में जो दिखाया गया है, वो इतिहास नहीं है। इतिहास क्या है, मैं इसे जानता हूं लेकिन अगर कोई कहे कि फिल्म में जो दिखाया गया है वह इतिहास है तो मैं इसे नहीं मानता। बता दे, सैफ ने 'तान्हाजीः अनसंग वॉरियर' में मुगल जनरल उदयभान राठौड़ की भूमिका निभाई है।

सैफ ने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ को गलत बताते हुए कहा, 'कुछ वजहों से मैं कोई स्टैंड नहीं लेता हूं। हो सकता है कि अगली बार करूं। मैं रोल को लेकर बहुत उत्साहित था, क्योंकि यह बहुत दिलचस्प था। लेकिन जब लोग कहते हैं कि यह इतिहास है, मैं नहीं मानता कि यह इतिहास है। मैं अच्छी तरह जानता हूं कि इतिहास क्या है।'

सैफ ने देश के मौजूदा हालात पर भी अपने विचार रखे और कहा कि फिलहाल, देश में जो माहौल है, उसे देखकर दुख होता है। सैफ ने कहा, 'देश के लोग जो रवैया अपना रहे हैं वह गलत है। ये रवैया हमें भाईचारे के रास्ते से दूर कर रहा है।' सैफ ने कहा कि देश के मौजूदा हालात देखकर लगता है कि हम सेक्युलरिज्म से दूर जा रहे हैं और मुझे कोई भी इसके लिए लड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन स्टूडेंट्स लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ऐक्टर होने के नाते मेरे लिए कोई भी स्टैंड लेना सही नहीं है क्योंकि इससे फिल्में बैन हो सकती है और बिजनस पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि इसीलिए फिल्म इंडस्ट्री के लोग अपने बिजनस और अपने परिवार को खतरे में नहीं डालना चाहते और कोई भी पॉलिटिकल कॉमेंट करने से बचते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com