राजकुमार गुप्ता की अगली फिल्म ‘रविन्द्र कौशिक’ बॉयोपिक, चल रहा है कहानी पर काम
By: Geeta Thu, 14 Mar 2019 5:24:09
गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर सफलतम 100 करोड़ी फिल्म ‘रेड’ देने वाले निर्देशक राजकुमार गुप्ता इन दिनों अपनी फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ को पूरा करने में लगे हुए हैं। उनकी यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है जिसमें अर्जुन कपूर एक जासूस की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसके साथ ही राजकुमार गुप्ता ने अपनी अगली फिल्म की कहानी और पटकथा लिखनी शुरू कर दी है जो भारतीय जासूस रविन्द्र कौशिक की बॉयोपिक है। ज्ञातव्य है कि रविन्द्र कौशिक भारतीय जासूस थे जो पाकिस्तान की सेना में शामिल होने में सफल रहे और संवेदनशील सूचनाओं के माध्यम से भारत वापस आने के बाद उन्हें मेजर के रूप में पदोन्नत किया गया। उन्हें भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी द्वारा द ब्लैक टाइगर की उपाधि दी गई थी।
फिल्मकार राजकुमार गुप्ता, जिन्होंने अब तक आमिर, नो वन किल्ड जेसिका, घनचक्कर और रेड सरीखी फिल्मों का निर्देशन किया है, भारतीय जासूस रविन्द्र कौशिक की कहानी को परदे पर उतारने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रविन्द्र कौशिक के बारे में बात करते हुए राजकुमार गुप्ता कहते हैं कि वे पहले एक फिल्म अभिनेता थे और बाद में उन्हें रॉ एजेंट के रूप में काम पर रखा गया था। रविन्द्र कौशिक भारत के सबसे बड़े जासूस थे। दिलचस्प बात यह है कि जासूस बनने से पहले वह एक अभिनेता थे। यह एक भावनात्मक और उल्लेखनीय कहानी है। हम फिल्म की स्क्रिप्टिंग स्टेज पर हैं। मैं उनके परिवार के प्रति विनम्र और आभारी हूं और एक फिल्म में इस अविश्वसनीय कहानी पर भरोसा किया।
ANNOUNCEMENT... #NoOneKilledJessica and #Raid director Raj Kumar Gupta - currently making #IndiasMostWanted - announces next film... Based on Ravinder Kaushik aka The Black Tiger, one of India s greatest spies... Gupta has acquired rights to Ravinder s story from his family. pic.twitter.com/yzHtAxSo8H
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2019