वायरल हुआ सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का ‘किसिंग सीन’ और यह वीडियो

By: Geeta Mon, 11 Mar 2019 2:14:41

वायरल हुआ सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का ‘किसिंग सीन’ और यह वीडियो

इंटरनेट की दुनिया ऐसी है जहाँ कुछ भी वायरल हो सकता है। दर्शक किसी भी फोटो, सिनेमा न्यूज, फिल्मों के ट्रेलर आदि को इतना ज्यादा देखना पसन्द करते हैं जिसे हम ‘वायरल’ की श्रेणी में रख देते हैं। ‘वायरल’ अर्थात् ऐसा बुखार जो कम से कम तीन दिन तो रहता ही है। हाल ही में समाचार आए थे कि भोजपुरी फिल्मों के वर्तमान सुपर सितारे खेसारीलाल यादव की आने वाले फिल्म ‘कुली नं. 1’ का ट्रेलर वायरल हो गया है, जिसे दो दिन में 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ऐसा ही अब सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के एक वीडियो और तस्वीर को लेकर कहा जा रहा है कि यह ‘वायरल’ हो गई हैं।

सारा अली खान (Sara Ali Khan) के पास फिल्म ‘केदारनाथ (Kedarnath)’ और ‘सिम्बा (Simmba)’ की शानदार सफलता के बाद निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल 2 (Love Aaj Kal-2)’ का प्रस्ताव आया था। इसके लिए कहा जा रहा था कि इस फिल्म में उनके पिता सैफ अली खान उनके रील लाइफ फादर का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा सारा के अपोजिट कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। हालांकि कुछ दिनों बाद ही यह खबरें आईं कि सैफ अली खान और सारा अली खान दोनों ही इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। ऐसे में एक विडियो और तस्वीर आजकल खूब वायरल हो रही है, जिसे फिल्म ‘लव आज कल 2’ का सेट बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक हाल ही में वायरल हुई यह तस्वीर जिसमें कार्तिक (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) दोनों ही एक साथ नजर आ रहे हैं, वह फिल्म ‘लव आज कल 2 (Love Aaj Kal 2)’ का सेट है। इस फोटो में सारा अली खान जहां रेड कलर की ड्रेस में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं, वहीं कार्तिक आर्यन ब्लैक ड्रेस में हाथ में सिपर लिए दिखाई दे रहे हैं। दोनों के बैकग्राउंड में देखने से यह साफ लग रहा है कि यह फिल्म का सेट है। गौरतलब है कि इम्तियाज अली ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग 7 मार्च से शुरू कर दी है।
इस तस्वीर के अतिरिक्त एक वीडियो के भी वायरल होने के समाचार हैं। जिसमें सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह भी फिल्म का ही किसिंग सीन है। हालांकि वीडियो में दोनों की शक्लें साफ नजर नहीं आ रही हैं। लेकिन अटकलें यही लगाई जा रही है कि यह ‘लव आज कल 2’ का ही सीन फिल्माया गया है। लम्बे समय से इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) को एक सफल फिल्म की दरकार है। उनकी पिछली प्रदर्शित समस्त फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर असफलता हाथ लगी है। इनमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ बनाई गई फिल्म हैरी मेट सेजल भी शामिल है। चर्चा है कि सफलता को प्राप्त करने के लिए ही उन्होंने अपनी सफल फिल्म ‘लव आजकल (Love Aajkal)’ के सीक्वल को प्लान किया। पहली फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) व ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com