बॉक्स ऑफिस पर छायी ‘लुका छुपी’, वीकेंड 30 करोड़ के पार!

By: Geeta Sat, 02 Mar 2019 12:48:30

बॉक्स ऑफिस पर छायी ‘लुका छुपी’, वीकेंड 30 करोड़ के पार!

इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हुई कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) -कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर ‘लुका छुपी (Luka Chuppi)’ ने बेहतरीन शुरूआत की है। हास्य परिस्थितियों पर आधारित इस फिल्म को अपने शुरूआती शोज में 30 प्रतिशत की ऑक्यूपेसी मिली लेकिन शाम और रात के शो में सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल के बोर्ड लगे नजर आए जिसके चलते इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.01 करोड़ की कमाई करने में सफलता प्राप्त कर ली है। लाइफ बैरी डॉट कॉम के अनुसार ‘लुका छुपी’ अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ के लगभग कारोबार करने में सफल हो जाएगी।

kartik aaryan,kriti sanon,luka chuppi,luka chuppi box office report,luka chuppi box office collection,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कार्तिक आर्यन,कृति सेनन,लुका छुपी,लुका छुपी पहले दिन की कमाई,लुका छुपी वीकेंड रिपोर्ट,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

बॉक्स ऑफिस के लिए टिकट खिडक़ी पर कॉमेडी तडक़ा फायदे का सौदा साबित हो रहा है। इंद्र कुमार की ‘टोटल धमाल’ के बाद कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर लुका छुपी ने भी सफलता के क्रम को जारी रखा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘लुका छुपी’ कार्तिक आर्यन के करिअर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। फिल्म की कहानी एक छोटे से कस्बे में बुनी गई है। सिनेमेटोग्राफर लक्ष्मण उत्तेकर का यह पहला निर्देशकीय कदम है। पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक व अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों ने उम्दा अभिनय किया है। दिनेश विजन की ‘हिंदी मीडियम’ और ‘स्त्री’ की सफलता के बाद इस फिल्म से भी बेहतरीन कमाई की उम्मीद की जा सकती है। इस फिल्म को भारत में 2000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com