कृष की ‘एनटीआर’ असफल, कंगना ने कहा ‘अपना टाइम आ गया’

By: Geeta Tue, 26 Feb 2019 4:03:24

कृष की ‘एनटीआर’ असफल, कंगना ने कहा ‘अपना टाइम आ गया’

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी (Manikarnika: Jhansi Ki Rani)’ का निर्देशन करने वाले कृष द्वारा निर्देशित एनटीआर बॉयोपिक बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई है। इस फिल्म के प्रदर्शन के बाद वीकेंड कारोबार को देखने के बाद कंगना रनौत ने कृष पर तीखा प्रहार किया है। फिल्म की कमाई के बारे में बात करते हुए और फिल्म के निर्माता के भरोसे पर अफसोस जताते हुए कंगना ने कृष को कहा कि अब अपना टाइम आ गया है।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ‘पिंकविला’ से बातचीत करते हुए कृष (Krish) पर तीखा वार करते हुए कहा, ‘मैंने सुना है कि कृष के निर्देशन में बनी ‘एनटीआर (NTR Biopic)’ की बॉयोपिक की कमाई शून्य हुई है। ऐसा होना किसी अभिनेता के करियर के लिए खराब है। मुझे तो बालाकृष्ण सर के लिए अच्छा नहीं लग रहा है, जिन्होंने कृष पर भरोसा कर, अपना बहुत कुछ दांव पर लगा दिया।’

kangana ranaut mocks krish,ntr biopic failure,kangana ranaut,manikarnika,kangana ranaut biopic,bollywoodd,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कंगना रनौत,कृष,एनटीआर,एनटीआर बायोपिक,मणिकर्णिका,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

अपने इसी साक्षात्कार में कंगना आगे कहती हैं, ‘अब मेरे लिए तो उन लोगों पर सवाल करने का समय है, जिन लोगों ने फिल्म ‘मणिकर्णिका : झांसी की रानी’ बनाते समय मुझ पर आरोप लगाकर मुझे परेशान किया था और कृष का साथ दिया था। मैंने गंभीर हालात में ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ की पूरी जिम्मेदारी संभाल ली थी। यह कितनी शर्मनाक बात थी कि कृष और उनके साथी एक शहीद की सराहनीय फिल्म को बर्बाद करने में जुटे हुए थे। ईमानदारी से कहूं तो मैं इन पर शर्मिंदा हूं। हमारे स्वत्रंता सेनानियों ने इन मूर्खों के लिए अपना बलिदान कर दिया।’

kangana ranaut mocks krish,ntr biopic failure,kangana ranaut,manikarnika,kangana ranaut biopic,bollywoodd,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कंगना रनौत,कृष,एनटीआर,एनटीआर बायोपिक,मणिकर्णिका,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ की सफलता के जश्न में डूबी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों भोपाल में अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म ‘पंगा’ की शूटिंग कर रही हैं। तिवारी की पिछली फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही थी। उनकी यह फिल्म कबड्डी पर आधारित है। कंगना की एक और फिल्म ‘मेंटल है क्या’ भी तैयार है। इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं, फिल्म में कंगना के साथ राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com