बॉक्स ऑफिस से अमिताभ ने लिया जमकर ‘बदला’, 2रें वीकेंड में कमाई शानदार
By: Geeta Mon, 18 Mar 2019 6:27:02
गत 8 मार्च को प्रदर्शित हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म ‘बदला’ ने अपने 2रे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई का नमूना पेश किया है। 15 मार्च शुक्रवार को ‘बदला (Badla)’ का दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है। दूसरे शुक्रवार को इसने 4.05 करोड़ का कारोबार करते हुए शनिवार को उछाल लिया और 6.60 करोड़ का कारोबार किया। रविवार को 2रें वीकेंड के तीसरे दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 8.05 करोड़ जमा किये। इस तरह से इसने 2रें वीकेंड में कुल मिला 18.70 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही इसका कुल कारोबार अब 56.70 करोड़ हो गया है। इस फिल्म को 3रे सप्ताह में थोड़ी रुकावट मिलेगी जब 21 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर ‘केसरी’ का प्रदर्शन होगा।
अपने 10 दिन के सफर के दौरान यह फिल्म 56.70 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। देश में मात्र 750 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हुई यह फिल्म अपने दमदार विषय, उम्दा अभिनय और कसावट भरे निर्देशन के बलबूते पर यह अपने साथ दर्शकों को जोडऩे में सफल हुई है। 30 करोड़ के मध्य बजट में बनी यह फिल्म अब निर्माताओं के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रही है। हालांकि पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत की थी। लेकिन माउथ पब्लिसिटी के जरिये इस फिल्म ने अपने प्रति दर्शकों को जुटाना शुरू किया। यह सिलसिला लगातार जारी है। इस फिल्म के अब तक के कारोबार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह आसानी से बॉक्स ऑफिस पर 70-80 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब हो जाएगी। इस फिल्म के निर्माण में 30 करोड़ का बजट खर्च किया गया है।
#Badla biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2019
Week 1: ₹ 38 cr
Weekend 2: ₹ 18.70 cr
Total: ₹ 56.70 cr
India biz.
HIT.
#Badla is trending superbly... Shatters the myth [within the industry] that film biz hits rock bottom during examinations and pre-Holi period... Despite new films taking away screens/shows, #Badla *Weekend 2* [₹ 18.70 cr] is slightly lower than *Weekend 1* [₹ 23.20 cr]. 👌👌👌
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2019
#Badla is unstoppable and unshakable... Collects more than #CaptainMarvel in Weekend 2 [in fact, #Badla leads by a big margin]... Power of solid content... [Week 2] Fri 4.05 cr, Sat 6.60 cr, Sun 8.05 cr. Total: ₹ 56.70 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 66.90 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2019
इस फिल्म की कहानी एक मर्डर थ्रिलर है और अमिताभ (Amitabh Bachchan) और तापसी (Taapsee Pannu) के अभिनय की फिल्म में तारीफ की जा रही है। तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म को शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन रेड चिलीज के बैनर तले बनाया गया है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की जोड़ी इससे पहले भी फिल्म ‘पिंक’ में एक साथ नजर आ चुकी है और इस फिल्म से भी ‘पिंक’ की सफलता को दोहराने की उम्मीद की जा है। सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक थ्रिलर फिल्म है, जो स्पेनिश फिल्म ‘द इनविजबिल गेस्ट’ का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म की कहानी अमिताभ और तापसी को ध्यान में रख कर बनाई गई है। अमिताभ इस फिल्म में एक वकील की भूमिका में हैं और हत्या के संदेह में फंसी तापसी की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। लगभग 5 साल बाद अमृता सिंह ने इस फिल्म से वापसी की है। फिल्म में उनका अभिनय और किरदार बेहद सशक्त है। उनके हिस्से में भी कुछ वजनी संवाद आए हैं जो उनके किरदार को स्पष्ट करते हैं।