अपने वीडियो से टाइगर श्रॉफ ने दर्शाया ‘बागी-3’ में होगा जोरदार एक्शन

By: Geeta Tue, 05 Mar 2019 4:44:44

अपने वीडियो से टाइगर श्रॉफ ने दर्शाया ‘बागी-3’ में होगा जोरदार एक्शन

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर ‘बागी-2 (Baaghi 2)’ देने वाले टाइगर श्रॉफ अभी इंटरनेट की दुनिया में अपने एक वीडियो को लेकर खासे चर्चाओं में आ चुके हैं। इंस्टाग्राम पर डाले उनके इस वीडियो को अब लाखों की तादाद में देखा और पसन्द किया जा चुका है। अपनी फिल्मों में अपने एक्शन दृश्यों को स्वयं करने वाले टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनों आगामी फिल्म ‘बागी-3 (Baaghi 3)’ के एक्शन दृश्यों की रिहर्सल कर रहे हैं। उनका यह वीडियो उसी रिहर्सल का है।

tiger shroff,baaghi,baaghi 3,baaghi 3 action scene,disha patani,shraddha kapoor,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,टाइगर श्रॉफ,बागी-3,श्रद्धा कपूर,दिशा पटानी,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

‘बागी (Baaghi)’ और ‘बागी-2 (Baaghi-2)’ में उन्होंने जो शानदार एक्शन दिखाया था वह दर्शकों को अभी भी याद है। यही वजह है कि लोग ‘बागी 3 (Baaghi-3)’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का यह विडियो ‘बागी (Baaghi)’ की शूटिंग के दौरान का है जब वह एक्शन सीन्स की रिहर्सल कर रहे थे। वीडियो में टाइगर (Tiger Shroff) तेजी से आगे बढ़ते हुए एक शख्स को साइड किक मारते दिखते हैं। आगे बढ़ते हुए उनके सामने दीवार आती है, जिस पर वह बड़े आराम से पैर रखते हुए हवा में 360 डिग्री घूमते हैं और सन्तुलन बरकरार रखते हुए जमीन पर उतरते हैं।

tiger shroff,baaghi,baaghi 3,baaghi 3 action scene,disha patani,shraddha kapoor,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,टाइगर श्रॉफ,बागी-3,श्रद्धा कपूर,दिशा पटानी,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर (Tiger Shroff) ने बताया कि उस समय वह अपने पहले एक्शन सीन रिहर्सल के लिए कितने एक्साइटिड थे। ‘मेरे पहले एक्शन शेड्यूल रिहर्सल के दिन मैं कुछ ज्यादा ही एक्साइटिड था। भगवान का शुक्र है कि मेरी स्पीड को स्लो करने के लिए वहां पर दीवार मौजूद थी।’ साजिद नाडियाडवाला बागी-2 को लेकर पूरी तरह से आशान्वित थे। उन्होंने इसके 3रे भाग की घोषणा बागी-2 के ट्रेलर लांच के दौरान ही कर दी थी। उस वक्त उन्होंने कहा था कि मुझे विश्वास है कि बागी-2 सफलता के नए आयाम स्थापित करेगी और ऐसा ही हुआ। बागी-2 ने बॉक्स ऑफिस पर 168 करोड़ का कारोबार किया था। ‘बागी-3’ में उनके साथ एक बार फिर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) नजर आएंगी। श्रद्धा ‘बागी (Baaghi)’ में नजर आ चुकी हैं। ‘बागी-2’ में दिशा पटानी (Disha Patani) नजर आई थीं। यह फिल्म 6 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com