नो फादर्स इन कश्मीर की स्पेशल स्क्रीनिंग, आलिया सहित सोनी राजदान के साथ पहुँचे बॉलीवुड सेलेब्स, देखें तस्वीरें
By: Geeta Thu, 04 Apr 2019 5:18:56
सोनी राजदान के अभिनय से सजी फिल्म ‘नो फादर इन कश्मीर’ आगामी 5 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग कल रात को मुम्बई में आयोजित की गई थी, जिसमें इस फिल्म की स्टार कास्ट के साथ सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट बॉलीवुड के चर्चित चेहरों शबाना आजमी, जिम सर्भ, कल्कि कोचलिन, रसिका दुग्गल, प्रियंका बोस, शिबानी दांडेकर, अर्जुन माथुर और रणवीर शौरी अन्य सितारों के साथ उपस्थित हुईं। दरअसल, पूरा भट्ट परिवार इस फिल्म के लिए, जिसे पहले से ही जबरदस्त प्रतिक्रियायें मिलनी शुरू हो गयी हैं, उनका समर्थन करने के लिए सोनी के साथ खड़ा था। बॉलीवुड के कई लोकप्रिय नामों की मौजूदगी के साथ फि़ल्म की स्क्रीनिंग शानदार रही।
Shivam Raina
Rasika Dugal
Anshuman Jha
Maya Sarao
सेंसर बोर्ड के साथ एक लंबी लड़ाई के बाद फिल्म ‘नो फादर्स इन कश्मीर’ कल, 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है और इस फिल्म के निर्माताओं की इच्छा के मुताबिक उन्हें यू/ए सर्टिफिकेट भी मिल गया है। यह फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने वाले भारत के सबसे कम उम्र के निर्देशक अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित की गई है और वे इस फिल्म के साथ अपनी एक्टिंग की पारी की शुरुआत भी कर रहे हैं। इस फिल्म में सोनी राजदान, कुलभूषण खरबंदा, अंशुमान झा, जारा वेब, शिवम रैना, नताशा मागो, माया सराओ भी हैं।
Priyanka Bose