3 दिन में ‘भारत’ को पीछे छोडऩे में कामयाब हो जाएगी ‘कबीर सिंह’, वर्ष की 2री ब्लॉकबस्टर

By: Geeta Tue, 02 July 2019 11:29:59

3 दिन में ‘भारत’ को पीछे छोडऩे में कामयाब हो जाएगी ‘कबीर सिंह’, वर्ष की 2री ब्लॉकबस्टर

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ तमाम आलोचनाओं और विरोधाभासों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अभी भी सुपरफास्ट ट्रेन की तरह दौड़ रही है। बीते सोमवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए स्वयं को 200 करोड़ी (Kabir Singh 200 Crore) क्लब में शामिल करवाने की कवायद तेज कर दी है। अनुमान नहीं अपितु पूरा विश्वास है कि यह फिल्म बुधवार 3 जुलाई 2019 को 200 करोड़ी हो जाएगी। यह शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के 16 साल लम्बे करिअर की पहली ऐसी सोलो लीड फिल्म होगी जो इस मुकाम पर पहुँचेगी। हालांकि गत वर्ष उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ी ‘पद्मावत’ दी है लेकिन यह उनसे ज्यादा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म मानी जाती है।

shahid kapoor,kabir singh,kabir singh 200 crore,kabir singh box office report,kabir singh box office collection,bharat,Salman Khan,entertainment,bollywood ,शाहिद कपूर,कबीर सिंह,कबीर सिंह 200 करोड़,भारत,सलमान खान

बुधवार को 200 करोड़ी होने के बाद यह फिल्म सलमान खान (Salman Khan) की ‘भारत (Bharat)’ को पीछे छोड़ती नजर आएगी। इसके लिए उसे गुरुवार अर्थात् 3 दिन का समय चाहिए। गुरुवार को यह फिल्म सलमान खान की ‘भारत (Bharat)’ के लाइफ टाइम कारोबार 210.68 करोड़ को पार कर जाएगी। इसके बाद इसकी नजर विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ पर होगी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 247 करोड़ का कारोबार किया है।

shahid kapoor,kabir singh,kabir singh 200 crore,kabir singh box office report,kabir singh box office collection,bharat,Salman Khan,entertainment,bollywood ,शाहिद कपूर,कबीर सिंह,कबीर सिंह 200 करोड़,भारत,सलमान खान

‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ को ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)’ तक पहुंचने के लिए कम से कम 10 दिन का समय और लगेगा, हो सकता है इससे ज्यादा भी लगे, क्योंकि आगामी 5 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की 3 और हॉलीवुड की 2 फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। इनमें मार्वल स्टूडियो की बहुप्रतीक्षित और चर्चित स्पाइडरमैन भी शामिल है, जिसे लेकर दर्शकों में बज बना हुआ है। ऐसे में कबीर सिंह (Kabir Singh) के कारोबार पर असर पड़ेगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com