दूसरे सोमवार ‘कबीर सिंह’ के कारोबार में आई गिरावट, बुधवार को होगी 200 करोड़ी
By: Geeta Tue, 02 July 2019 2:22:37
गत 21 जून को प्रदर्शित हुई शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ बॉक्स ऑफिस (Kabir Singh Box Office) पर जबरदस्त धमाल मचा रही है। 10 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली इस फिल्म के कारोबार में दूसरे सोमवार से गिरावट आना शुरू हो गई है। सोमवार 1 जुलाई को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.07 करोड़ का कारोबार किया है, जबकि रविवार को इसे 17.84 करोड़ का कारोबार किया था। अगर बात की जाए ‘कबीर सिंह’ के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो रिलीज के दूसर हफ्ते में भी फिल्म ने बढिय़ा प्रदर्शन किया है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के ट्वीट की माने तो, ‘कबीर सिंह’ ने शुक्रवार को 12.21 करोड़ शनिवार को 17.10 करोड़, रविवार को 17.84 करोड़ के आकड़े को छू लिया था।
#KabirSingh remains unstoppable... Will breach ₹ 200 cr mark + cross *lifetime biz* of #Bharat in Week 2 itself... Next target: Surpassing *lifetime biz* of #Uri... [Week 2] Fri 12.21 cr, Sat 17.10 cr, Sun 17.84 cr, Mon 9.07 cr. Total: ₹ 190.64 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2019
वही बीते दिन यानी सोमवार को ‘कबीर सिंह’ ने 9.07 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही शाहिद कपूर की इस फिल्म की कुल कमाई 190.64 करोड़ हो चुकी है। इस आंकड़े को देख कर कहना गलत नहीं होगा कि बुधवार 3 जुलाई को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के आंकडे को छूने में सफल हो जाएगी।
हर कोई कबीर सिंह (Kabir Singh) की इस सफलता को देख कर हैरान है। जिस तरह से लोगों का सिर पर ‘कबीर सिंह’ का खुमार चढ़ कर बाल रहा है। क्रिकेट वर्ड कप भी इस फिल्म की कमाई की रफ्तार को धीमा नहीं कर पाया। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म अभी आगे भी कमाई जारी रखेगी। इतना ही नहीं यह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के और भी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।