‘भारत’ को पीछे छोडऩे की तैयारी में ‘कबीर सिंह, इस सप्ताह 200 करोड़
By: Geeta Mon, 01 July 2019 00:29:54
शाहिद कपूर और किआरा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। फिल्म के कारोबार में एक सप्ताह बाद आठवें दिन हल्की सी गिरावट आई लेकिन फिर 9वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कारोबार करते हुए इस बात का संकेत दे दिया है यह जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के 200 करोड़ी कारोबार को पीछे छोड़ते हुए इसी सप्ताह इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी। अपने पहले हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद ये फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में भी बढिय़ा कमाई कर रही है। इस सप्ताह प्रदर्शित हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 का कोई भी असर कबीर सिंह की कमाई पर नहीं हुआ और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 बनी हुई है।
#KabirSingh crosses ₹ 150 cr... Will cross ₹ 175 cr today [Day 10]... Now third highest grosser of 2019, surpassing *lifetime biz* of #Kesari and #TotalDhamaal... Trending better than #Padmaavat in Week 2... [Week 2] Fri 12.21 cr, Sat 17.10 cr. Total: ₹ 163.73 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 30, 2019
कबीर सिंह ने शनिवार को टिकट खिडक़ी पर 17.10 करोड़ की कमाई की और इसी के साथ इस फिल्म की कुल कमाई 163.73 हो गई है। इसी के साथ भारत की 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म कबीर सिंह साल 2019 की अभी तक की बेस्ट ट्रेंडिंग फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं फिल्म कबीर सिंह बॉलीवुड की ऑल टाइम ब्लॉक बस्टर फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है। तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ एक मेडिकल स्टूडेंट की कहानी है, जो अपनी प्रेमिका से अलग होकर बर्बादी के रास्ते पर चल पड़ता है और शराब और नशे में डूब जाता है, जहां इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है, वहीं फिल्म आलोचकों ने इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। फिल्म में दिखाए कई सीन्स पर जमकर विवाद भी हो रहा है।
कबीर सिंह साल 2019 की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है। 2019 की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गयी है और इस साल की अभी तक की बड़ी ओपनिंग करने वाली इकलौती नॉन हॉलिडे फिल्म है।