बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ी हुई कबीर सिंह

By: Geeta Mon, 01 July 2019 12:56:54

बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ी हुई कबीर सिंह

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और किआरा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'कबीर सिंह (Kabir Singh)' पिछले सोमवार से लगातार बॉक्स ऑफिस पर समानतापूर्वक कमाई कर रही है। दूसरे शुक्रवार को कुछ गिरावट के बाद इस फिल्म के कारोबार में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इस फिल्म के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए स्वयं को 180 करोड़ तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। हालांकि अभी इसके रविवार के आधिकारिक आंकड़ें जारी नहीं किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि कबीर सिंह ने शनिववार तक वैश्विक स्तर पर 220 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली थी और रविवार को यह 250 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी।

shahid kapoor,kabir singh,kiara advani,kabir singh box office,kabir singh 200 crore,kabir singh 250 crore,box office report,box office collection,bollywood box office,entertainment,bollywood ,कबीर सिंह,शाहिद कपूर, किआरा आडवाणी,कबीर सिंह 200 करोड़

शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गयी थी। ‘कबीर सिंह’ ने वैश्विक स्तर पर 220 करोड़ की कमाई करते हुए सबको चौंका दिया है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स आफिस पर अनुमान से कहीं परे जाकर कारोबार किया है। इस समय भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह नंबर 1 बनी हुई है।

shahid kapoor,kabir singh,kiara advani,kabir singh box office,kabir singh 200 crore,kabir singh 250 crore,box office report,box office collection,bollywood box office,entertainment,bollywood ,कबीर सिंह,शाहिद कपूर, किआरा आडवाणी,कबीर सिंह 200 करोड़

मिली जानकरी के अनुसार कबीर सिंह ने शनिवार को 17.10 करोड़ की कमाई की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार को भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमोबेश इतना ही कारोबार किया है। इसके चलते यह 180 करोड़ तक पहुँच गई है। बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त कबीर सिंह का मुकाबला आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ से हो रहा है। इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसन्द किया है लेकिन इसके होने से कबीर सिंह के कारोबार पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इससे ये भी साफ हो जाता है कि दर्शक दिल से कबीर सिंह को पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म भारत भर में एक साथ 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज की गयी। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com