अदा शर्मा ने कास्टिंग काउच पर कहा, 'विकल्प आपके पास है, आप चाहें तो नहीं भी कर सकते'

By: Pinki Sat, 09 May 2020 2:13:09

अदा शर्मा ने कास्टिंग काउच पर कहा, 'विकल्प आपके पास है, आप चाहें तो नहीं भी कर सकते'

फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कास्टिंग काउच का जिक्र लंबे समय से चला आ रहा है। अक्सर सेलिब्रिटी अपने अनुभव साझा करते नजर आते हैं। अब एक्ट्रेस अदा शर्मा ने भी इसपर बात की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है और उनका कहना है कि कास्टिंग काउच हर जगह मौजूद है। बॉलीवुड के कई कलाकार इससे पहले दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर अपने डरावने अनुभव का खुलासा कर चुके हैं।

casting couch,adah sharma,adah sharma news,casting couch news,entertainment,bollywood news ,अदा शर्मा, कास्टिंग काउच

अदा इस बारे में आईएएनएस से कहती हैं, 'कास्टिंग काउच कोई ऐसी चीज नहीं है, जो दक्षिण या उत्तर में ही मौजूद है। मुझे लगता है कि यह एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में दुनिया भर में बात की जाती है। यह सार्वभौमिक रूप से मौजूद है।'

वह आगे कहती हैं, 'आपको इसे स्वीकार करना है या नहीं, इसका विकल्प आपके पास है। आप चाहें तो नहीं भी कर सकते हैं।'

casting couch,adah sharma,adah sharma news,casting couch news,entertainment,bollywood news ,अदा शर्मा, कास्टिंग काउच

बॉलीवुड के अलावा तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी अदा का कहना है कि आपके पास हमेशा विकल्प रहता है। वर्कफ्रंट की बात करें, तो अदा आखिरी बार 'बाईपास रोड' में नजर आई थीं और आने वाले समय में वह फिल्म 'मैन टू मैन' में दिखेंगी। यह फिल्म अभिनेता नवीन कस्तुरिया के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसको अदा के निभाए गए किरदार से प्यार हो जाता है और वह उससे शादी कर लेता है, जिसके बाद उसे इस बात का एहसास होता है कि वह पहले एक आदमी थी, जो सर्जरी करवाने के बाद औरत बनती है।

casting couch,adah sharma,adah sharma news,casting couch news,entertainment,bollywood news ,अदा शर्मा, कास्टिंग काउच

चित्रांगदा सिंह ने कहा - इंडस्ट्री में होता है कोई जबरदस्ती नहीं करता

आपको बता दे, बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने इंडस्‍ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर कई खुलासे किए हैं। चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) ने स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें भी इसका सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हर जगह इस तरह के लोग हैं। मॉडलिंग के दिनों से लेकर बॉलीवुड तक- मैंने हर समय ऐसा देखा है। कॉर्पोरेट इंडस्‍ट्री बुरी होती है। हां मेरे साथ ऐसा हुआ है, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां कोई किसी को फोर्स नहीं करता है। यहां सबके स्पेस का काफी ध्यान रखा जाता है और उनकी च्वाइस का सम्मान किया जाता है। जब आप कोई अवसर गंवाते हैं तो आप बुरा महसूस करते हैं लेकिन ये आपकी च्‍वॉइस होते है। तो, आप इसके बारे में बात नहीं करते। यह बुरा लगता है और मैंने भी कई प्रोजेक्‍ट्स गंवाए हैं। लेकिन साथ ही साथ अगर आप ऐसा करने में सहज हैं, तो आगे बढ़ें और इसे करें। मैं यहां किसी को जज करनेवाली नहीं हूं। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि, जो ऐसी परिस्थिति को झेल चुके हैं मैं उन्‍हें बिल्कुल भी जज नहीं कर रही हूं। ये सिर्फ मेरा प्वॉइंट ऑफ व्यू है।

casting couch,adah sharma,adah sharma news,casting couch news,entertainment,bollywood news ,अदा शर्मा, कास्टिंग काउच

शर्लिन चोपड़ा ने बताया फिल्म इंडस्ट्री में इस खास कोड का होता है इस्तेमाल

बता दे, इससे पहले शर्लिन ने भी एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर कई खुलासे किए। एक्ट्रेस ने बताया इंडस्ट्री में एक कोड वर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। शर्लिन ने बताया कि पहले जब वे फिल्ममेकर्स के पास काम मांगने के लिए जाया करती थीं तो वो कहते थे कि अच्छा ठीक है हम डिनर पर मिलते हैं। और मैं कहती थी कि मैं डिनर पर कितने बजे आऊं? फिर वो कहते थे आधी रात को 11 या 12 बजे। शर्लिन चोपड़ा ने आगे बताया, 'उन लोगो के लिए डिनर का मतलब होता था कंप्रोमाइज। जब ऐसा 4 से 5 बार हो गया तो मैं समझी कि डिनर का असल मतलब क्या होता है। डिनर का फिल्म इंडस्ट्री में मतलब है मेरे पास आओ बेबी।' शर्लिन चोपड़ा ने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने इस ऑफर को मना करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि वे प्यार से लोगों को जवाब देती थीं। शर्लिन बोलीं, 'मैंने फिर फैसला किया कि मुझे डिनर करना ही नहीं। फिर जब भी कोई मुझे डिनर कोड वर्ड के साथ कुछ कहता था तो मैं कहती थी मैं डिनर नहीं करती हूं। मेरी डाइट चल रही है। आप ब्रेकफास्ट पर बुला लो, लंच पर बुला लो।' इसके बाद मैं लोगों को दोबारा कभी जवाब नहीं देती थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com