विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी पर प्रीति जिंटा ने किया ट्वीट, लिखा- अमेरिकी हैरान हैं कि...

By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 Mar 2019 2:59:36

विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी पर प्रीति जिंटा ने किया ट्वीट, लिखा- अमेरिकी हैरान हैं कि...

विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) की भारत वापसी को लेकर चारों ओर खुशी का माहौल है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के पायलट अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthmaan) की रिहाई का ऐलान किया था। इमरान खान (Imran Khan) के अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthmaan) को भारत वापस भेजने के फैसले पर बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्रिटी जोश भरे ट्वीट कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने IAF पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Wing Commander Abhinandan) की बहादुरी को लेकर ट्वीट किया है।

सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। प्रीति जिंटा ने लिखा हैः 'अमेरिकी लोग इस बात से हैरान हैं कि 65 साल पुराने रूसी मिग21 ने अमेरिका में बने एफ16 को भारत-पाक सीमा पर गिरा दिया। इससे पायलट ट्रेनिंग के बारे में पता चलता है। कोई भी प्लेन तभी बेस्ट होता है जब उसमें बेस्ट पायलट हो।'

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Wing Commander Abhinandan Varthmaan) को लेकर एक और ट्वीट किया। 'आधी रात हो चुकी है और मैं सो नहीं पा रही हूं। मुझे बेहद खुशी है कि अभिनंदन वर्द्धमान घर वापसी कर रहे हैं। मै सिर्फ कल्पना ही कर सकती हूं कि उनका परिवार कैसा महसूस कर रहा होगा। हर मिनट सदियों जैसा लग रहा होगा और दिल तेजी से धड़क रहा होगा।' इस तरह प्रीति जिंटा ने अभिनंदन की रिहाई को लेकर अपनी खुशी का इजहार किया है।

प्रीति जिंटा के अलावा कई बॉलीवुड सितारों ने अभिनंदन की देश वापसी पर खुशी जाहिर की है...

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com