भीड़ के बीच फंसीं मौनी रॉय, डरी और सहमी आई नज़र,देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Wed, 29 Aug 2018 12:24:47

भीड़ के बीच फंसीं मौनी रॉय, डरी और सहमी आई नज़र,देखे वीडियो

टीवी पर नागिन के रूप में पसंद की जाने वाली मौनी रॉय Mouni Roy अक्षय कुमार Akshay Kumar की फिल्म गोल्ड Gold से बॉलीवुड Bollywood में डेब्यू किया है। फिल्म गोल्ड ने 13 दिनो में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। यह तो हम सभी जानते है कि मौनी रॉय की फैन फॉलोइंग जबरदस्त और फिल्म के हिट होने के बाद इसमें और बढोतरी भी हुई है। मंगलवार को एक्ट्रेस मौनी रॉय मुबई के एक थियेटर पहुंचीं थी। जैसे ही वो थियेटर से निकलते वहां पर मौजूद भीड़ ने उन्हें घेर लिया। फैंस को अपने चारों तरफ देख मौनी थोड़ी डरी और सहमी नज़र आई। इस दौरान वहां पर उनके साथ सिक्योरिटी नहीं थी। मौनी रॉय शायद उसी स्थिति के बारे में सोचकर घबरा गईं। लेकिन वहां पर मौजूद उनकी दोस्त ने ईशा गुप्ता ने भीड़ को काबू करते हुए। मौनी को इस मुसीबत से बाहर निकाला। ईशा गुप्ता ने अपनी सूझबूझ से मौनी का हाथ पकड़कर उस भीड़ से निकाला। इस वाकये की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजीसे वायरल होता दिखाई दे रहा हैं।

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

bollywood,mouni roy,Akshay Kumar,gold,crowd ,बॉलीवुड,मौनी रॉय

फिल्म ‘गोल्ड’ में मौनी रॉय ने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया है, जिसमें उनको खूब पसंद किया जा रहा है। मौनी रॉय जितनी तबीयत से अक्षय को स्क्रीन पर पीटते दिखती हैं, उसे देखकर लोग यह कह रहे हैं कि इस किरदार को उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता था। गोल्ड’ की इतनी बेहतरीन कमाई के साथ मौनी रॉय अब साल 2018 की ऐसी तीसरी सबसे बड़ी हीरोइन बन गई हैं, जिनकी फिल्म ने इतनी बेहतरीन ओपनिंग ली है। मौनी रॉय ने ‘गोल्ड’ के साथ दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, दिशा पाटनी, सोनम कपूर, करीना कपूर खान और इलियाना डिक्रूज जैसी हीरोइनों को धूल चटा दी है। इन हीरोइनों की इस साल रिलीज हुई फिल्में टॉप 10 ओपनिंग डे ग्रॉसर्स की लिस्ट में शामिल हैं।

संजू (सोनम और अनुष्का): 34.75 करोड़ रुपये
रेस 3 (जैकलीन और डेजी): 29.17 करोड़ रुपये
गोल्ड (मौनी रॉय): 25.25 करोड़ रुपये
बागी 2 (दिशा पाटनी): 25.10 करोड़ रुपये
सत्यमेव जयते (आयशा शर्मा): 20.52 करोड़ रुपये
पद्मावत (दीपिका पादुकोण): 19 करोड़ रुपये
वीरे दी वेडिंग (करीना और सोनम): 10.70 करोड़ रुपये
पैडमैन (राधिका आप्टे): 10.40 करोड़ रुपये
रेड (इलियाना डिक्रूज): 10.04 करोड़ रुपये
राजी (आलिया भट्ट): 7.53 करोड़ रुपये

bollywood,mouni roy,Akshay Kumar,gold,crowd ,बॉलीवुड,मौनी रॉय

देखिए फिल्म गोल्ड के हर दिन के आंकड़े:

पहले दिन: 25.25 करोड़ रुपये
दूसरे दिन: 8.10 करोड़ रुपये
तीसरे दिन: 10.10 करोड़ रुपये
चौथे दिन: 12.30 करोड़ रुपये
पांचवें दिन: 15.55 करोड़ रुपये
छठे दिन: 4 करोड़ रुपये
सांतवें दिन: 4.60 करोड़ रुपये
आठवें दिन: 6.10 करोड़ रुपये
नवें दिन: 3.30 करोड़ रुपये
दसवें दिन: 1.75 करोड़ रुपये
ग्यारहवें दिन: 3 करोड़ रुपये
बारहवें दिन: 4.75 करोड़ रुपये
तेरहवें दिन: 1.45 करोड़ रुपये


बात दें, गोल्ड के अलावा मौनी बहुत जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ ही गोल्ड, ब्रह्मास्त्र और RAW के बाद मौनी रॉय, राजकुमार राव के साथ भी दिखेंगी। इस फिल्म में मौनी राजकुमार राव की पत्नी का किरदार अदा करते दिखेंगी। इस फिल्म का नाम मेड इन चाइना हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई, गुजरात से लेकर चाइना में होने की खबर हैं। मौनी की इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू हो जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com