इरफान खान की दुर्लभ बीमारी पर सामने आईं पत्नी, जानें क्या कहा

By: Priyanka Maheshwari Sat, 10 Mar 2018 1:00:40

इरफान खान की दुर्लभ बीमारी पर सामने आईं पत्नी, जानें क्या कहा

अभिनेता इरफान खान की दुर्लभ बीमारी से बॉलीवुड और उनके फैंस सदमे मे हैं। हर कोई उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी बीमारी को लेकर कई तरह की अफवाहें भी चल रही हैं। इस बीच उन्हें हुई दुर्लभ बीमारी पर उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने चुप्पी तोड़ी है। सुतापा ने फेसबुक पर इरफान और परिवार की तरफ से बयान जारी कर कहा है कि वो लोगों के प्रति आभारी हैं।

सुतापा ने लिखा, 'मेरा सबसे अच्छा दोस्त और मेरा साथी एक योद्धा है। वो जबरदस्त अंदाज और सुंदरता के साथ हर तरह की मुश्किल से लड़ रहा है। मैसेज का जवाब नहीं देने और कॉल्स नहीं ले पाने के लिए मैं सभी से मांफी मांगती हूं, लेकिन मैं आप सभी की दुनिया भर से आ रही प्रार्थनाओं, चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए हमेशा आभरी रहूंगी।'

bollywood,irrfan khan,sutapa,facebook ,सुतापा,बॉलीवुड,फेसबुक,इरफान खान,सुतापा खान

सुतापा ने आगे लिखा, 'मैं भगवान और मेरे साथी की आभारी हूं जिसने मुझे भी एक वॉरियर(योद्धा) की तरह बना दिया है। अभी के हाल की बात करूं तो मैं एक ऐसे योद्धा के मैदान में खड़ी हूं जहां मैं इस जंग को जीतने के लिए अपनी स्ट्रेटजी पर फोकस कर रही हूं। मैं जानती हूं कि इरफान के फैन्स और दोस्तों के प्यार की बदौलत इस जंग तो जीत ही लूंगी। मुझे पता है सबके मन में इस खबर को लेकर बहुत उत्सुकता है, लेकिन इन सबके लिए हमें अपनी एनर्जी बर्बाद नहीं करनी चाहिए और प्रार्थना करनी चाहिए।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com